सिणधरी थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि धनवा गांव निवासी नीतूकंवर (पत्नी) डूंगरसिंह, ननद फूलाकंवर (17) पुत्री कुंपसिंह व दो वर्षीय मासूम चंद्रपालसिंह की टांके में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सिणधरी राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए है। जहां नीतूकंवर के पीहर पक्ष को सूचना दी गई है। उनके पहुंचने पर आगे की कार्यवाही होगी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में तीनों की टांके में डूबने से मौत होना सामने आया है। हालांकि हादसे के दौरान घर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी, उसे बुझाने के प्रयास भी चल रहे थे। इस दौरान अचानक हादसा हुआ है। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी। हादसे की सूचना मिलने पर सिवाना वृत्त डिप्टी नीरज शर्मा भी मौके पर पहुंची।
ननद गिरी तो बचाने भाभी कूदी टांके में
जानकारी के मुताबिक डूंगरसिंह के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस दौरान घर से कुछ ही दूरी पर स्थित टांके से पानी निकालकर आग को बुझाने के प्रयास चल रहे थे। इस दौरान ननद फूलाकंवर का पैर फिसला तो टांके में गिर गई। बचाने के लिए भाभी नीतूकंवर भी टांके में कूद गई। टांके में पानी ज्यादा होने पर दोनों डूब गई। मां के पीछे आ रहा दो वर्षीय मासूम भी टांका खुला होने और चिल्लाने की आवाज पर पीछे टांके में गिर गया। हादसे के तीन जने ही थे घर पर
हादसे के दौरान घर पर तीन सदस्य ही थे। नीतूकंवर के पति डूंगरसिंह की घर से 250 मीटर दूरी पर किराने की दुकान है, हादसे के दौरान वह दुकान पर था और बुजुर्ग मां पड़ोस में गई हुई थी। तीनों की डूबने के बाद चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और सभी को बाहर निकालकर पादरु अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।