scriptशादी के घर में एक साथ उठी 2 अर्थियां, दूल्हे समेत 6 लोग घायल, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल, मचा कोहराम | Mourning In Happiness Of Wedding, Groom's Brother 2 Coffin Taken Out Together After Road Accident On Jaisalmer-Gujrat Highway, 2 Died, 6 Injured | Patrika News
बाड़मेर

शादी के घर में एक साथ उठी 2 अर्थियां, दूल्हे समेत 6 लोग घायल, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल, मचा कोहराम

Road Accident News: परिवार की औरतें मंगल गीत गाते इंतजार कर रही थी और भाई-बहिन की शादी के कारण पूरी खुशियां चहचहा रही थी। परिवार के लोग मोबाइल पर हुई बात से इंतजार ही कर रहे थे कि शादी का सामान पहुंचने पर बधावा करेंगे। लेकिन महज 25 किमी पर हुए एक सड़क हादसे ने खुशियां लील ली।

बाड़मेरJul 07, 2024 / 09:17 am

Akshita Deora

Barmer News: मांगता के वगताराम की शादी के गीत उसके घर में शुरू हो गए थे। वगताराम और उसकी चचेरी बहिन दोनों की शादी 11 जुलाई को होनी थी। परिवार के सात युवा बाड़मेर खरीददारी को गए थे। रात को लौट आना था और सुबह शादी की मुख्य रस्में शुरू होनी थी। परिवार की औरतें मंगल गीत गाते इंतजार कर रही थी और भाई-बहिन की शादी के कारण पूरी खुशियां चहचहा रही थी। परिवार के लोग मोबाइल पर हुई बात से इंतजार ही कर रहे थे कि शादी का सामान पहुंचने पर बधावा करेंगे। लेकिन महज 25 किमी पर हुए एक सड़क हादसे ने खुशियां लील ली। परिवार ने दो जवान खो दिए और दूल्हे समेत 05 घायल हो गए। शनिवार को इस ढाणी से दो अर्थियां एक साथ उठी और शादी की जगह मातम पसर गया।

25 किमी पहले बिखरी खुशियां

पुलिस थाना सदर बाड़मेर के वृत्ताधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि बाड़मेर के मेघवालों का तला मांगता गांव निवासी वगताराम की शादी 11 जुलाई को होनी है। परिवार के सात सदस्य बाड़मेर शादी के सामान की खरीददारी को शुक्रवार को गए थे, जो देर रात करीब 12 बजे गांव लौट रहे थे। जैसलमेर-गुजरात हाईवे पर सनावड़ा गांव के पास सामने से आ रही लग्जरी कार से भिड़ंत हो गई। इसमें ओमप्रकाश(40) पुत्र बींजाराम और नरेन्द्र(25) पुत्र बाबूलाल की अस्पाल में उपचार के दौरान मौत हो गई। लग्जरी कार चालक बाड़मेर निवासी व्यापारी सचिन कुमार, दूल्हा वगताराम व 4 अन्य घायल हो गए है। तीन की हालत गंभीर होने पर जोधपुर रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें

बेटे को लेने आई मां पर पिता ने घोंपे ताबड़तोड़ चाकू, खून में लथपथ देखता रहा मासूम

धोनिया से आनी-जानी थी बारात

धोनियां मंगलाराम ने बताया कि उनके परिवार में बारात आनी और जानी थी। दोनों ही परिवार शादी के इंतजार में थे,लेकिन यह बड़ा हादसा हो गया है। मंगलाराम ने अस्पताल में बताया कि दर्दनाक हादसे ने हमारे परिवार की खुशियां लील ली।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Paper Leak : 8-8 लाख रुपए में बिका था पर्चा, SOG की बड़ी कार्रवाई, सात अभ्यर्थी सहित 11 गिरफ्तार

ढाणी में मचा कोहराम…एक साथ उठी दो अर्थियां

मांगता के इस परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा। ढाणी में रात को खबर लगने के बाद ही कोहराम मच गया। परिवार के सात युवा कैम्पर में थे। दो की मौत और पांच के घायल होने ने होश हवाश उड़ा दिए। शादी के सामान का इंतजार कर रहे घरों में दो युवकों की अर्थी आई तो रो-रोकर बुरा हाल हो गया। ओमप्रकाश और नरेन्द्र का अंतिम संस्कार शनिवार को किया गया। ढाणी में चूल्हे नहीं जले। मातम ऐसा पसरा कि किसको ढाढस बंधाए और किसको रोने से रोके। समाज और परिवार के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे।

Hindi News / Barmer / शादी के घर में एक साथ उठी 2 अर्थियां, दूल्हे समेत 6 लोग घायल, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल, मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो