scriptमोटरसाइकिल- रोडवेज बस में भिंड़त, दो युवकों की मौत | Motorcycle-roadways bus collides, two youths died | Patrika News
बाड़मेर

मोटरसाइकिल- रोडवेज बस में भिंड़त, दो युवकों की मौत

– काठाड़ी-बालवाड़ा फाटक र्मा पर हादसा

बाड़मेरAug 06, 2021 / 12:44 am

Dilip dave

मोटरसाइकिल- रोडवेज बस में भिंड़त, दो युवकों की मौत

मोटरसाइकिल- रोडवेज बस में भिंड़त, दो युवकों की मौत

जसोल (बाड़मेर) . सीमावर्ती बाड़मेर जिले में एक सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। घटना गुरुवार दोपहर एक बजे के आसपास की है।
जिले के बालोतरा- जालोर- सांडेराव नेशनल हाइवे 325 पर काठाड़ी- बालवाड़ा फाटक मार्ग पर गुरुवार दोपहर एक बजे रोडवेज बस से एक मोटरसाइकिल की भिंड़त हो गई।
बाइक पर दो युवक सवार थे। बाइक की भिडं़त में दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि रोडवेज व मोटर साइकिल की टक्कर में जिले के जसोल निवासी स्वरूपसिंह (22) पुत्र मनोहरसिंह व गुड़ामालानी निवासी जगदीशसिंह (20) पुत्र राणसिंह की मौत हुई है।
वे मोटरसाइकिल पर जा रहे थे कि सामने से आ रही रोडवेज बस से भिड़त हो गई। स्वरूपसिंह बचपन में मां की मृत्यु के बाद घर की जिम्मेदारी संभाल रहा था। एेसे में उसके घर में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित किया। इसके बाद शव परिजन को सौंपे गए।

Hindi News / Barmer / मोटरसाइकिल- रोडवेज बस में भिंड़त, दो युवकों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो