scriptमां बच्चे को अवश्यक करवाएं स्तनपान, नहीं पाले भ्रांतियां- डॉ. माहेश्वरी | Mother should breastfeed the child, do not keep the misconceptions - D | Patrika News
बाड़मेर

मां बच्चे को अवश्यक करवाएं स्तनपान, नहीं पाले भ्रांतियां- डॉ. माहेश्वरी

– विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत कार्यक्रम

बाड़मेरAug 06, 2021 / 12:07 am

Dilip dave

मां बच्चे को अवश्यक करवाएं स्तनपान, नहीं पाले भ्रांतियां- डॉ. माहेश्वरी

मां बच्चे को अवश्यक करवाएं स्तनपान, नहीं पाले भ्रांतियां- डॉ. माहेश्वरी

बाड़मेर. लायंस क्लब बाड़मेर के सहयोग से एवं इंडियन एकेडेमी ऑफ पीडियाट्रिक्स बाडमेर शाखा के तत्वावधान में आयोजित होने वाले विश्व स्तनपान सप्ताह के अन्र्तगत गुरुवार को राजकीय मेडिकल कालेज प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कॉलेज के द्वितीय बैच के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बाड़मेर शाखा अध्यक्ष डॉ. आर के माहेश्वरी ने कहा कि मां के जीवन का सबसे सुखद अहसास अपने शिशु को स्तनपान कराने से होता है। उन्होने समाज में चल रही विभिन्न भ्रांतियो को दरकिनार करते हुए मां के बच्चे को पूर्ण स्तनपान कराने पर बल दिया।
डॉ. माहेश्वरी ने मां के दूध के विभिन्न गुणों से अवगत कराया एवं विद्यार्थियों को संकल्प दिलाया कि वे अपने परिवार एवं समाज में माताओं को स्तनपान के लिए प्रेरित करेंगे।

उन्होंने बताया कि सभी माताएं प्रसव के पश्चात पहले आधे घंटे में दूध पिलाना शुरू करें व प्रथम छह माह तक सिर्फ अपना दूध ही पिलाएं। उन्होने प्रसव के बाद पहले दो-तीन दिन तक निकलने वाला गाढा दूध जिसे खीस कहते है के बारे में समझाया कि इसे फेंकना नहीं चाहिए शिशु को अवश्य देना चाहिए।
खीस लाभदायक तत्वों से भरपूर होता है व यह शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाता है। संचालन डॉ. दीपक तंवर ने किया । इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष मुकेष जैन, किशन वडेरा एवं सचिव संजय संकलेचा उपस्थित थे।

Hindi News / Barmer / मां बच्चे को अवश्यक करवाएं स्तनपान, नहीं पाले भ्रांतियां- डॉ. माहेश्वरी

ट्रेंडिंग वीडियो