scriptMLA हेमाराम चौधरी का बड़ा बयान- पंचायती राज चुनाव में तीन संतान वाले नियम के कारण बढ़ रही भ्रूण हत्या | MLA Hemaram Choudhary statement On Third Child Rule In Election | Patrika News
बाड़मेर

MLA हेमाराम चौधरी का बड़ा बयान- पंचायती राज चुनाव में तीन संतान वाले नियम के कारण बढ़ रही भ्रूण हत्या

प्रदेश में पंचायती राज चुनाव ( Panchayati Raj Election In Rajasthan ) का बिगुल बजते ही विभिन्न राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं प्रत्येक जिला स्तर पर पंचायत समिति सदस्यों एवं जिला परिषद सदस्यों की लॉटरी ( Panchayati Raj elections Lottery ) भी खुलना शुरू हो गई है। विधायक हेमाराम चौधरी ( MLA Hemaram Choudhary ) ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि पंचायती राज में इस नियम के कारण भ्रूण हत्या बढ़ रही है। ( Third Child Rules )

बाड़मेरDec 22, 2019 / 07:38 pm

abdul bari

MLA Hemaram Choudhary statement On Third Child Rule In Election

MLA Hemaram Choudhary statement On Third Child Rule In Election

बाड़मेर
प्रदेश में पंचायती राज चुनाव ( panchayati raj election In Rajasthan ) का बिगुल बजते ही विभिन्न राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं प्रत्येक जिला स्तर पर पंचायत समिति सदस्यों ( Panchayati Raj elections Lottery ) एवं जिला परिषद सदस्यों की लॉटरी भी खुलना शुरू हो गई है लेकिन, पंचायती राज चुनावों में तीसरी संतान के पैदा होते ही चुनावो में अयोग्य घोषित करने वाले नियम को लेकर राजस्थान सरकार के कई विधायक आवाज उठा चुके हैं। इसको लेकर कई बार विधानसभा एवं राजनीतिक सभाओं में मुद्दे उठे हैं। इसी मामले पर बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी ( MLA hemaram Choudhary ) ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि पंचायती राज में इस नियम के कारण भ्रूण हत्या ( Killing embryo ) बढ़ रही है।
जिला परिषद सदस्यों की लॉटरी में भाग लेने आए थे ( Congress MLA )


गुड़ामालानी विधायक बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्यों की लॉटरी में भाग लेने आए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह नियम सांसदों एवं विधायकों के लिए ना होकर पंचायतीराज चुनावों में लागू होता है तो यह संविधान के विरुद्ध है।
‘मैं आगे भी विरोध करता रहूंगा’ ( third child Rules )

चौधरी ने कहा कि सरकार कानून बनाने वालों में से है और अपने लिए कोई नियम नहीं बना कर आम जनता पर इस प्रकार के नियम थोपती है तो मैं व्यक्तिगत इसके सख्त खिलाफ हूं। उन्होंने कहा कि निर्णय सरकार के हाथ में है इसके खिलाफ मैं आगे भी विरोध करता रहूंगा। इसकी वजह से जनसंख्या में किसी भी प्रकार की कमी नही आई है। चुनाव लड़ने वाले अभी भी नियमों के विरुद्ध कोई गली निकालकर चुनाव लड़ रहे हैं। इस नियम का कोई महत्व नहीं है। इस दौरान हेमाराम चौधरी ने बयान देते हुए कहा कि समाज पुत्र चाह व चुनाव लड़ने के लिए जांच करवाते हैं जिससे प्रदेश में भ्रूण हत्या ( Killing embryo In Rajasthan ) बढ़ रही है।

Hindi News / Barmer / MLA हेमाराम चौधरी का बड़ा बयान- पंचायती राज चुनाव में तीन संतान वाले नियम के कारण बढ़ रही भ्रूण हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो