बाड़मेर

शिक्षण संस्थानों में भौतिक सुविधाओं की कमी, बाड़मेर को मिली 22वीं रैंक

सर्व शिक्षा अभियान:
-राजस्थान प्राथमिक शिक्षा परिषद ने जारी की रैंकिंग-जैसलमेर को 27 वां और जोधपुर को मिला 26वां स्थान

बाड़मेरMar 17, 2018 / 09:55 am

Mahendra Trivedi

Lack of physical facilities In educational institutions

बाड़मेर. सर्व शिक्षा अभियान में बाड़मेर की स्थिति काफी चिंताजनक है। राजस्थान प्राथमिक शिक्षा परिषद जयपुर की ओर से जनवरी 2018 की जारी रैंकिंग में बाड़मेर 22वें स्थान पर है। वहीं पड़ोसी जिले जैसलमेर और जोधपुर की हालत और भी खराब है। कुल 28 जिलों की इस रैंकिंग में सबसे अंतिम स्थान पर प्रतापगढ़ है। जैसलमेर का 27वां व जोधपुर का 26वां स्थान है। वहीं रैंकिंग में चूरू व झुंझुंनू पहले व दूसरे स्थान पर हैं।
विभाग के मुताबिक परिषद की ओर से शिक्षा में गुणात्मक सुधार व विद्यालयों में भौतिक संसाधन जुटाने के लिए नौ प्रकार के टैम्पलेट तय किए गए हैं। इसके अनुसार अंक प्राप्त करने वाले जिलों की राज्य स्तर पर रैंकिंग तय की जाती है।
ये है रैकिंग के आधार

नामांकन वृद्धि, प्रारंभिक शिक्षा विद्यालय, ,पांचवी व आठवी बोर्ड परीक्षा का परिणाम, नवंबर 2017 में आयोजित नेशनल एचीवमेंट सर्वे परीक्षा का परिणाम, आंगनबाड़ी समन्वय, उत्कृष्ट विद्यालयों में भौतिक विकास, विद्यालयों में भौतिक विकास के लिए प्राप्त राशि, उत्कृष्ट विद्यालयो में कल्प लैब, ब्रॉडबैंड की उपलब्धता, विद्यालयों में सैनेटरी नेपकिन डिस्पेंसर लगवाने, खेल मैदान व चारदीवारी निर्माण, शौचालय एवं पेयजल उपलब्धता।
बाड़मेर के पिछडऩे की वजह
जिले का शैक्षणिक स्तर तो बेहतर है लेकिन भौतिक सुविधाओं का अभाव है। उत्कृष्ट शिक्षण संस्थानों में भौतिक विकास के लिए भी सीएसआर से प्राप्त राशि काफी कम है। वहीं विद्यालयों में सैनेटरी नेपकिन डिस्पेंसर की व्यवस्था भी नहीं है। खेल मैदान व अन्य भौतिक संसाधनों की उपलब्धता नहीं होने की वजह से राजस्थान प्राथमिक शिक्षा परिषद जयपुर की ओर से जनवरी 2018 की जारी रैंकिंग में बाड़मेर को 22वां स्थान मिला है।
कमी को दूर करने के होंगे प्रयास
शिक्षा के स्तर पर जिला बेहतर स्थिति में है लेकिन भौतिक संसाधनों के अभाव की वजह से रैंकिंग में जिला पीछे रहा है। जल्द ही भौतिक संसाधनों की कमी को दूर करने के प्रयास करने होंगे।
– रेखाराम चौधरी, एडीपीसी, सर्वशिक्षा अभियान बाड़मेर


रैंकिंग जिला

1 चूरू 2 झुंझुनंू 3 सवाई माधोपुर 4 चित्तौडग़ढ़ 5 धौलपुर 6 करौली 6 बूंदी 7 जयपुर 7 नागौर 8 कोटा 9 सीकर 10 अलवर 11 हनुमानगढ़ 12 बारां 13 झालावाड़ 14 राजसमंद 14 सिरोही 15 अजमेर 16 गंगानगर 17 उदयपुर 18 भरतपुर 19 पाली 20 टोंक 21 जालोर 22 बाड़मेर 22. भीलवाड़ा 23 बीकानेर 24 बांसवाड़ा 25 डूंगरपूर 26 जोधपुर 27 जैसलमेर 28 प्रतापगढ

Hindi News / Barmer / शिक्षण संस्थानों में भौतिक सुविधाओं की कमी, बाड़मेर को मिली 22वीं रैंक

लेटेस्ट बाड़मेर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.