यह भी पढें: Kargil…दो सौ विद्यालयों के एक लाख विद्यार्थी करगिल के जांबाजों को करेंगे नमन
शिव विधायक आमीन खान, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतेह खान, समाजसेवी हस्तीमल जैन, अमोलक राम, मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के सदर मोहम्मद मंजूर कुरेशी, हज सेवक बच्चू खां कुम्हार, अबरार मोहम्मद, प्रकाश खत्री, भूटा खान जुनेजा, प्रहलाद राम चौधरी, हीरालाल सोनी, पार्षद सिकंदर अली खिलजी, पार्षद हाजी दीन मोहम्मद, धीरेंद्र सिंह सहित हाजियों के परिजनों, रिश्तेदारों, दोस्तों ने गले मिलकर मुबारकबाद पेश की। हिंदू मुस्लिम भाइयों में हाजियों को माला पहना व पुष्प वर्षा कर आपसी भाईचारा और सामाजिक सद्भाव का पैगाम दिया।
यह भी पढें: अब अंग्रेजी में मिलेगा कला का ज्ञान, महात्मागांधी विद्यालयों में इसी सत्र से शुरूआत
हज सेवक बच्चू खान ने कुम्हार बताया कि हज यात्रा के लिए जिले से 91 हाजी गए थे। पहले जत्थे में शामिल 89 हाजी रविवार को बाड़मेर पहुंचे। हनीफ खान, हनीफ खान, ताज मोहम्मद खारची, कमाल खान, प्रवीण जैन, रफीक मोहम्मद कोटवाल, इनायत भाई नोहड़ी, मुफ्ती जमालुदीन देतानी, मोहम्मद रफीक, माधुसिंह, मौलवी नूर मोहम्मद आदि उपिस्थत रहे।