दोनों देशों के बीच आई कड़वाहट बाद भारत-पाक के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस को बंद कर दिया गया। पाक रैंजर्स व भारतीय बीएसएफ के बीच होने वाली बैठकें भी लंबित हो गई। होली-दीपावली-ईद व विशेष मौकों पर मिठाई का आदान-प्रदान बंद हो गया। रिश्तों में आए इस लॉकडाउन के बाद कोरोना का समय भी आ गया। कोरोना की दूसरी लहर बाद बुधवार को पहला मौका था जब ईद पर दोनों देशों को मिठाई का आदान प्रदान करना था।
रिश्तों में करीब ढ़ाई साल से आई कड़वाहट का लॉक बुधवार को डाऊन हुआ और पाकिस्तानी रैंजर्स पश्चिमी सीमा की विभिन्न चौकियों पर पहुंचे तो भारतीय बीएसएफ के अधिकारी भी पहुंचे। गर्मजोशी के साथ एक दूसरे को मिठाई प्रदान करते हुए मुबारकबाद दी गई।
—