होटल रेस्टोरेंट में मांग- केर सांगरी की सब्जी तो अब प्रदेश के हर होटल रेस्टोरेंट में मांग पर रहती है। एेसे में होटल व्यवसायी भी इस मौसम में केर सांगरी के लिए यहां पहुंच जाते है और बड़ी मात्रा में खरीदकर ले जाते है। इसको सूखाकर रख दिया जाता है जो वर्षपर्यन्त काम में आती है।
औषधीय व गुणकारी- केर का वैज्ञानिक नाम केपरिस डेसीडुआ है। यह केंसर रोग में एंटी बाइटिक का कार्य करता है। इसके अलावा कई उपयोग है। सांगरी भी फंगल, दर्द निवारक और कफ को कम करती है। यहां पर इनकी बहुतायत का कारण रेगिस्तान है। केर और सांगरी को यहां उद्योग के रूप मे ंविकसित किया जाए तो किसानों को लाभ हो सकता है। आठ करोड़ की उपज तो हर साल हो जाती है।– डा. प्रदीप पगारिया कृषि वैज्ञानिक