पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी के अनुसार सोढ़ों की ढाणी (हाथमा) निवासी वीरसिंह (40) पुत्र जोगराजसिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने 48 घंटे में पर्दाफाश करते हुए उसकी पत्नी दक्षाकंवर व प्रेमी महेन्द्रसिंह पुत्र शैतानसिंह निवासी आंटा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने हत्या करने की बात स्वीकार की। दोनों के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे। महिला का प्रेमी उसके पति का दोस्त था। प्रेमी का लगातार उसके घर आना-जाना था। इस बीच अवैध संबंध की जानकारी पति को होने पर दोनों दोस्तों के बीच मनमुटाव हो गया। पति को रास्ते से हटाने के लिए हत्या की वारदात को अंजाम दिया। उसके बाद शव को सड़क किनारे फेंक कर हादसें को रूप दिया।
पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी के निर्देशन में एएसपी खींवसिंह भाटी, डिप्टी अजीतसिंह राठौड़, थानाधिकारी विक्रमसिंह सांदू, एएसआइ रतनलाल, जेठाराम, कुंभाराम, मुकेश, मोतीसिंह, राजेश, पर्बतसिंह सहित साइबर सेल भी सहयोगी बनी।