1 करोड़ 81 लाख 16 हजार 922 रुपए का हिसाब-किताब का रजिस्टर बरामद
बालोतरा एसपी कुंदन कंवरिया के अनुसार बालोतरा डीएसटी को एक दिन पहले बुधवार को सूचना मिली की जरखेश्वर बगीची के पास किराये के मकान में तीन युवक रहते हैं, जो साइबर ठगी में लिप्त है और लोगों को प्रलोभन देकर ठग रहे हैं। पुलिस व डीएसटी की स्पेशल टीम बनाकर योजना के साथ बगीची के पास रहवासीय मकान पर दबिश दी गई। टीम ने यहां पर आरोपी भंवरलाल, लक्ष्मण कुमार व आईदानराम को दस्तयाब किया। आरोपियों के कब्जे से साइबर ठगी में उपयोग लिए जा रहे उपकरण व कागजात सहित 1 करोड़ 81 लाख 16 हजार 922 रुपए का हिसाब-किताब का रजिस्टर बरामद करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
गेम्स में दे रहे थे प्रलोभन
अब तक की पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी षडय़ंत्रपूर्वक धोखाधड़ी करने के उद्देश्य से ऑनलाइन सोशल साइट इंस्टाग्राम व फेसबुक सहित अन्य प्लेटफार्म पर लोगों को गेम्स खेलने का झांसा व प्रलोभन देकर फंसा रहे थे। साथ ही संपर्क में आने वालों से मोबाइल का उपयोग कर रुपए हड़पना पाया गया। आरोपियों से पूछताछ में साइबर ठगी के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
तीनों आरोपी 23-24 साल के
साइबर ठगी मामले में तीन आरोपियों को पकड़ा है। तीनों युवकों की उम्र 23-24 साल के बीच है। टीम ने भंवरलाल (24) पुत्र गेनाराम निवासी दानपुरा पुलिस थाना गिड़ा जिला बालोतरा, लक्ष्मण कुमार (24) पुत्र नगाराम निवासी पटाली नाडी, रतेउ पुलिस थाना गिड़ा जिला बालोतरा व आईदानराम (23) पुत्र तुलछाराम निवासी सिंगोडिय़ा पुलिस थाना नागाणा जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया है।