scriptप्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही नाबालिग को पहले जाल में फंसाया, फिर कांस्टेबल ने दोस्तों संग किया गैंगरेप | Constable and his friends gangraped a minor in Barmer | Patrika News
बाड़मेर

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही नाबालिग को पहले जाल में फंसाया, फिर कांस्टेबल ने दोस्तों संग किया गैंगरेप

Barmer News: कांस्टेबल व चार अन्य बदमाशों के खिलाफ नाबालिग के साथ गैंगरेप का प्रकरण महिला थाने में दर्ज हुआ है। आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल कर दिया।

बाड़मेरAug 05, 2024 / 07:44 am

Anil Prajapat

Gangrape Case
Barmer News: बाड़मेर। शहर के कोतवाली थाने में पदस्थापित कांस्टेबल ने खाकी को शर्मसार कर दिया। कांस्टेबल व चार अन्य बदमाशों के खिलाफ नाबालिग के साथ गैंगरेप का प्रकरण महिला थाने में दर्ज हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है।
महिला थाने में दी गई रिपोर्ट अनुसार आरोपी कांस्टेबल नरेंद्र कुमार के अलावा भोमाराम पुत्र भगवानाराम निवासी चैनपुरा, कैलाश पुत्र धुड़ाराम धोरीमन्ना, सुनिल पुत्र बाबूलाल व जगदीश के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज हुआ है।

बहला फुसला कर प्रलोभन देकर जाल में फंसाया

नाबालिग की मां ने रिपोर्ट में बताया कि किशोरी बाड़मेर शहर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। पांच माह पहले आरोपी भोमाराम ने सोशल मीडिया पर मैसेज भेजकर बहला फुसला कर प्रलोभन देकर बातचीत की। फिर नाबालिग को अपने जाल में फंसा लिया।

सामूहिक बलात्कार, सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल

गत फरवरी के पहले सप्ताह में उसे बाड़मेर में लक्ष्मीनगर स्थित किराए के मकान में बुलाया। जहां कांस्टेबल नरेंद्र, कैलाश व भोमाराम ने चाकू दिखाकर सामूहिक बलात्कार किया। साथ ही घटना का वीडियो बना वायरल करने की धमकी देकर कई बार आरोपियों ने शोषण किया। वहीं एक बार गुजरात के राजकोट भी लेकर गए। रिपोर्ट में बताया कि एक सप्ताह पहले सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल कर दिया।
यह भी पढ़ें

Chittorgarh News: नदी में युवक-युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप, एक दिन पहले ही घर से हुए थे लापता

कांस्टेबल को किया लाइन हाजिर

नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार करने का प्रकरण कांस्टेबल नरेंद्र व अन्य चार के खिलाफ महिला थाने में दर्ज हुआ है। पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है। अभी पीड़िता के बयान होंगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पड़ताल की जा रही है। कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है।
-नितेश आर्य, एएसपी, महिला त्वरित अनुसंधान सैल, बाड़मेर

Hindi News / Barmer / प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही नाबालिग को पहले जाल में फंसाया, फिर कांस्टेबल ने दोस्तों संग किया गैंगरेप

ट्रेंडिंग वीडियो