बहला फुसला कर प्रलोभन देकर जाल में फंसाया
नाबालिग की मां ने रिपोर्ट में बताया कि किशोरी बाड़मेर शहर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। पांच माह पहले आरोपी भोमाराम ने सोशल मीडिया पर मैसेज भेजकर बहला फुसला कर प्रलोभन देकर बातचीत की। फिर नाबालिग को अपने जाल में फंसा लिया।सामूहिक बलात्कार, सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल
गत फरवरी के पहले सप्ताह में उसे बाड़मेर में लक्ष्मीनगर स्थित किराए के मकान में बुलाया। जहां कांस्टेबल नरेंद्र, कैलाश व भोमाराम ने चाकू दिखाकर सामूहिक बलात्कार किया। साथ ही घटना का वीडियो बना वायरल करने की धमकी देकर कई बार आरोपियों ने शोषण किया। वहीं एक बार गुजरात के राजकोट भी लेकर गए। रिपोर्ट में बताया कि एक सप्ताह पहले सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल कर दिया।Chittorgarh News: नदी में युवक-युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप, एक दिन पहले ही घर से हुए थे लापता
कांस्टेबल को किया लाइन हाजिर
नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार करने का प्रकरण कांस्टेबल नरेंद्र व अन्य चार के खिलाफ महिला थाने में दर्ज हुआ है। पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है। अभी पीड़िता के बयान होंगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पड़ताल की जा रही है। कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है।-नितेश आर्य, एएसपी, महिला त्वरित अनुसंधान सैल, बाड़मेर