बाड़मेर

Barmer News: नशे के खिलाफ एक्शन में बाड़मेर पुलिस, दबिश में लग्जरी कार के साथ मिली ऐसी चीज

Barmer News: नशाखोरी रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दूसरे दिन शनिवार को कार्रवाई करते हुए संभावित स्थानों पर दबिश देकर नशाखोरी के आदतन 49 लोगों को दस्तयाब किया गया है।

बाड़मेरSep 15, 2024 / 02:12 pm

Rakesh Mishra

Barmer News: अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए बाड़मेर पुलिस अभियान चला रही है। रीको थाना पुलिस व डीएसटी की टीम ने बाड़मेर आगोर में दबिश देकर अवैध अफीम का दूध बरामद करने के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रीको थानाधिकारी देवाराम व डीएसटी प्रभारी विक्रमसिंह मय टीम ने सरहद बाड़मेर आगोर में सिणधरी रोड से उत्तरलाई के बीच सड़क मार्ग पर दबिश देकर एक मकान में आरोपी प्रवीणकुमार पुत्र हनुमानराम निवासी बासला भेरूड़ी धोरीमन्ना व देवाराम पुत्र महेंद्रपाल निवासी बाड़मेर आगोर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 किलो 101 ग्राम अवैध दूध बरामद करने में सफलता हासिल की है।
मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त एक लग्जरी वाहन बरामद किया गया है। पुलिस आरोपियों से खरीद फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। कार्रवाई में डीएसटी के एएसआइ अमीनखां, हैड कांस्टेबल मेहाराम, कांस्टेबल मालाराम, गोपाल, कमांडो उत्तम, रमेश व रीको थाना के एएसआइ लूणदान, हैड कांस्टेबल केसराराम मय टीम शामिल रही।

नशाखोरी के आदतन 49 लोगों को पकड़ा

नशाखोरी रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दूसरे दिन शनिवार को कार्रवाई करते हुए संभावित स्थानों पर दबिश देकर नशाखोरी के आदतन 49 लोगों को दस्तयाब किया गया है। पुलिस ने पूछताछ की जाकर उनकी गतिविधियों की जानकारी ली जाकर मादक पदार्थाें की तस्करी व मादक पदार्थ के सेवन से दूर रहने की समझाइश की गई।
यह भी पढ़ें

राजस्थान की ये बॉर्डर बनी तस्करों का अड्डा, पहले तैयार किए नशेड़ी फिर शुरू किया नशे का कारोबार

संबंधित विषय:

Hindi News / Barmer / Barmer News: नशे के खिलाफ एक्शन में बाड़मेर पुलिस, दबिश में लग्जरी कार के साथ मिली ऐसी चीज

लेटेस्ट बाड़मेर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.