scriptबाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर चढ़ा सियासी पारा, रविंद्र सिंह भाटी ने जारी किया वीडियो; किया ये सवाल | Barmer-Jaisalmer Lok Sabha seat, Ravindra Singh Bhati released video | Patrika News
बाड़मेर

बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर चढ़ा सियासी पारा, रविंद्र सिंह भाटी ने जारी किया वीडियो; किया ये सवाल

रविंद्र सिंह भाटी ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो जारी कर चुनाव आयोग से सवाल किया। साथ ही कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी पर माहौल को बिगाड़ने का आरोप भी लगाया।

बाड़मेरApr 26, 2024 / 06:42 pm

Suman Saurabh

Barmer-Jaisalmer Lok Sabha seat, Ravindra Singh Bhati released video

Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 : राजस्थान की सबसे हॉट सीट बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट (Barmer-Jaisalmer Constituency) पर मतदान से पहले न सिर्फ सियासी पारा चढ़ा हुआ था, बल्कि वोटिंग के दौरान भी झड़प की खबरें आई हैं। बाड़मेर जिले के थुम्बली गांव में पोलिंग के दौरान पुलिसकर्मी के साथ झड़प के बाद शिव थानाधिकारी सुमेर सिंह जख्मी हो गए।

विवाद के बाद बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो जारी कर चुनाव आयोग से सवाल किया। साथ ही कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी पर माहौल बिगाड़ने का आरोप भी लगाया। वीडियो में रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि चुनाव आयोग जवाब दे कि बायतु विधायक थुम्बली गांव क्यों पहुंचे, जो कि उनका मतदान क्षेत्र नहीं है।

षडयंत्र था, जिसे थुम्बली के लोगों ने नाकाम किया

भाटी ने कांग्रेस विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां माहौल खराब करने का षडयंत्र था, जिसे थुम्बली के लोगों ने नाकाम कर दिया। दरअसल, वोटिंग के दौरान कांग्रेस के पोलिंग एजेंट और निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी के समर्थकों के बीच मारपीट करने के बाद कांग्रेस और बीजेपी के एजेंटों को खदेड़ दिया गया, जिससे मामला गरमा गया।

मामला बिगड़ता देख जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। कांग्रेस एजेंट से मारपीट के बाद बायतु विधायक हरीश चौधरी भी मौके पर पहुंचे। हरीश चौधरी ने प्रशासन पर पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर निर्दलीय समर्थकों द्वारा फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाया। इस दौरान हरीश चौधरी कांग्रेस एजेंट के साथ पोलिंग बूथ के सामने सड़क पर ही धरने पर बैठ गए।

Home / Barmer / बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर चढ़ा सियासी पारा, रविंद्र सिंह भाटी ने जारी किया वीडियो; किया ये सवाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो