scriptकार के पास खड़े दो युवकों को वाहन ने मारी टक्कर, 20 फीट उछल कर गिरने से दोनों की मौत | barmer accident | Patrika News
बाड़मेर

कार के पास खड़े दो युवकों को वाहन ने मारी टक्कर, 20 फीट उछल कर गिरने से दोनों की मौत

हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत
कार चालक फरार

बाड़मेरJul 08, 2022 / 10:55 pm

Mahendra Trivedi

कार के पास खड़े दो युवकों को वाहन ने मारी टक्कर, 20 फीट उछल कर गिरने से दोनों की मौत

कार के पास खड़े दो युवकों को वाहन ने मारी टक्कर, 20 फीट उछल कर गिरने से दोनों की मौत

सिवाना में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया।
एएसआई प्रेम कुमार ने बताया कि जोधपुर जिले के लोहावट से गुरुवार शाम सिवानाक्षेत्र के गांव हिंगलाज का थान बारात आई थी। शुक्रवार सुबह दूल्हे की बारात सजाने व जरूरी सामान लेने के लिए बाराती कार लेकर सिवाना आए थे। सिवाना के संजीवनी कॉन्प्लेक्स के पास कार खड़ी करके वह खरीदारी कर रहे थे। इस दौरान सुबह 7 बजे मोकलसर की ओर से आई कार के चालक ने तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए दूल्हे की कार के पास खड़े दो युवकों को टक्कर मारी। इससे 20 फीट उछल कर गिर पड़े। कार की रफ्तार अधिक तेज थी। इस पर आसपास अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए। इसके बाद कार चालक वहां से भाग छूटा। घटना की जानकारी पर आसपास के लोगों व पुलिस ने घायलों को बालोतरा रेफर किया।
दोनों मृतकों के शव बालोतरा मोर्चरी में रखवाए

पुलिस ने बताया कि इस दर्दनाक हादसे में भरत कुमार पुत्र शंकरलाल(26) निवासी हिंगलाज का थान व राजेश पुरी पुत्र भंवर पुरी(30) निवासी लोहावट की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव बालोतरा मोर्चरी में रखवाए।
अफरा-तफरी का माहौल
अचानक कार आकर अन्य वाहनों से टकराने के साथ युवकों को उछाल देने से मौके पर अफरातफरी मच गई। दूल्हे की कार के पास खड़े युवकों की मदद के लिए लोग आगे आए। इस बीच भारी भीड़ हो गई। पुलिस को सूचना दी गई। हादसे के दौरान कई अन्य वाहन भी टक्कर मारने वाली कार की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गए।

Hindi News / Barmer / कार के पास खड़े दो युवकों को वाहन ने मारी टक्कर, 20 फीट उछल कर गिरने से दोनों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो