चौधरी ने बताया कि सिणधरी में अर्बुदा मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया तो यहां रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट अनुपस्थित मिला मुकेश नाम का व्यक्ति क्लीनिक संचालित कर रहा था जो फर्म का मालिक बताया गया। उन्होंने बताया कि यहां दवाई स्टॉक नहीं पाया गया। वहीं प्राइवेट क्लीनिक संचालित हो रहा था जिसमें चिकित्सक नहीं मिला।
अवैध चिकित्सा अभ्यास में ली गई सामग्री को टीम ने जब्त किया। बीसीएमएचओ ने क्लीनिक संचालक पिता व पुत्र के खिलाफ सिणधरी थाने में मामला दर्ज करवाया। वहीं, कौशलू में महादेव क्लीनिक संचालक मौके से भाग गया जिस पर क्लीनिक सीज कर तीन दिन में कागजात पेश करने के निर्देश दिए। आडेल, भटाला व पायला में विभागीय कार्रवाई की भनक पर क्लीनिक बंद मिले।