scriptप्लास्टिक कट्टों में भरा 523 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त , नाकाबंदी तोड़ने के बाद वाहन छोड़ तस्कर भागे | 523 kg of illegal poppy husk stuffed in plastic bags seized, smugglers abandoned the vehicle and fled after breaking the blockade | Patrika News
बाड़मेर

प्लास्टिक कट्टों में भरा 523 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त , नाकाबंदी तोड़ने के बाद वाहन छोड़ तस्कर भागे

आरोपी पुलिस की नाकाबंदी तोड़ने के बाद वाहन को छोड़ भागने में कामयाब हो गए। तस्कर पाली के रास्ते बालोतरा की ओर डोडा पोस्त की खेप लेकर जा रहे थे, इससे पहले जिले में प्रवेश करते ही पुलिस ने नाकाबंदी कर तस्करों के मसूंबों पर पानी फेर दिया।

बाड़मेरMay 12, 2024 / 08:12 pm

Mahendra Trivedi

city crime

समदड़ी पुलिस व डीएसटी की कार्रवाई में जब्त डोडा पोस्त

समदड़ी थाना क्षेत्र के सामुजा गांव की सरहद में रविवार सुबह डीएसटी टीम व समदड़ी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक स्कोर्पियो गाड़ी से 523 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद कर जब्त किए है। आरोपी पुलिस की नाकाबंदी तोड़ने के बाद वाहन को छोड़ भागने में कामयाब हो गए। तस्कर पाली के रास्ते बालोतरा की ओर डोडा पोस्त की खेप लेकर जा रहे थे, इससे पहले जिले में प्रवेश करते ही पुलिस ने नाकाबंदी कर तस्करों के मसूंबों पर पानी फेर दिया।

नाकाबंदी तोड़ने के बाद वाहन को छोड़ भागने में कामयाब

डीएसटी टीम ने सामुजा गांव की सरहद में रविवार सुबह पाली की ओर से आ रही एक संदिग्ध स्कोर्पियो गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो चालक उसे रोकने के बजाए भगा ले गया। इसके बाद समदड़ी थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने संदिग्ध स्कोर्पियो गाड़ी का पीछा शुरू किया तो कुछ ही दूरी पर गाड़ी में सवार चालक व एक अन्य मौके से भागने में कामयाब हो गए।

दो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला

समदड़ी थानाप्रभारी ईमरान खां के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें काले रंग के 25 कट्टों में 523 किलो अवैध डोडा पोस्त भरा मिला। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच कल्याणपुर थानाधिकारी विशाल कुमार को सौंपी गई है। कार्रवाई में समदड़ी थानाप्रभारी ईमरान खान, एएसआई चेलाराम कटारिया, कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार, डीएसटी टीम के कांस्टेबल गणेश, धन्नाराम, नारायणराम, धर्मेन्द्रसिंह व मुकेश कुमार शामिल थे।

Hindi News / Barmer / प्लास्टिक कट्टों में भरा 523 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त , नाकाबंदी तोड़ने के बाद वाहन छोड़ तस्कर भागे

ट्रेंडिंग वीडियो