scriptRajasthan Road Accident: 01 दिन में 03 भीषण सड़क हादसे, मासूम सहित 04 की मौत, कई घायल | 3 horrific road accidents in 1 day in Barmer, 4 people including an innocent child died | Patrika News
बाड़मेर

Rajasthan Road Accident: 01 दिन में 03 भीषण सड़क हादसे, मासूम सहित 04 की मौत, कई घायल

Barmer Road Accident: शहर के नजदीक लंगेरा फांटा के पास रोडवेज बस की टक्कर से ऑटो चालक की मौत हो गई। इस दौरान एक बाइक चपेट में आने से दो जने घायल हो गए।

बाड़मेरSep 16, 2024 / 10:59 am

Rakesh Mishra

Barmer Road Accident
Barmer Road Accident: बाड़मेर में रविवार का दिन हादसों से भरा रहा। सुबह लंगेरा फांटा के पास ऑटो व रोडवेज की टक्कर में ऑटो चालक की मौत हो गई। वहीं दोपहर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक मासूम की मौत हो गई। वहीं ट्रॉली में सवार 10-12 जने घायल हो गए। इस बीच शाम होते-होते तीसरा हादसा हो गया। बाड़मेर के सदर थाने के कुर्जा फांटा के पास डम्पर-कार की भिड़ंत में कार सवार दो जनों का मौके पर ही दम टूट गया।

रोडवेज बस की टक्कर से ऑटो चालक की मौत

शहर के नजदीक लंगेरा फांटा के पास रोडवेज बस की टक्कर से ऑटो चालक की मौत हो गई। इस दौरान एक बाइक चपेट में आने से दो जने घायल हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंची। बस चालक व परिचालक मौके से भाग गए। ग्रामीण थानाधिकारी दिनेश ने बताया कि बाड़मेर शहर निवासी 35 साल के अजहरूद्दीन पुत्र मंसूर हुसैन रविवार सुबह बाड़मेर से ऑटो में मुर्गियां भरकर देरासर की तरफ जा रहा था।
इस बीच लंगेरा फांटा के पास सामने से आ रही रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई। भीषण हादसे में ऑटो के परखचे उड़ गए। ऑटो को टक्कर मारने के बाद करीब 50 फीट तक बस उसे घसीटते हुए ले गई। दुर्घटना में बस एक साइड से क्षतिग्रस्त हो गई और शीशा भी टूट गया। इस दौरान बाइक सवार गुणेशाराम व एक अन्य चपेट में आने से घायल हो गए।

कार-डम्पर भिड़ंत में दो की दर्दनाक मौत

सदर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-68 पर रविवार शाम को कार और डम्पर के बीच जबरदस्त भिड़ंत में कार सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा बाड़मेर जिले के कुर्जा फांटा के पास हुआ। डम्पर की टक्कर से कार पूरी तरह से पिचक गई, काफी मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शव बाहर निकाले गए। सदर थानाधिकारी सत्यप्रकाश के अनुसार दीपाराम पुत्र सोनाराम निवासी सोडियार व गोसाई पुत्र गुमनाराम निवासी बाछड़ाऊ धोरीमन्ना दोनों कार से बाड़मेर से अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान किसी वाहन को ओवरटैक करने के प्रयास में कार सामने आ रहे डम्पर से जा टकराई। दुर्घटना में कार का आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। हादसे में दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है।

दोनों सवार फंस गए कार में

भीषण टक्कर में कार में सवार दोनों युवक अंदर फंस गए। आसपास के ग्रामीणों ने कार के क्षतिग्रस्त हिस्सों को खींचकर अलग किया। इस दौरान करीब आधे घंटे से ज्यादा देर तक कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला गया। हादसे की जानकारी पर मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारी भी पहुंचे।

ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक की मौत, 10-12 घायल

नागाणा थाना क्षेत्र के हुड्डों की ढाणी के पास ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के करीब 30-35 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सामाजिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। इस दौरान अनियंत्रित वाहन पलट गया और सवार नीचे दब गए। सभी को जिला अस्पताल लाया गया, जहां एक मासूम बालिका ने दम तोड़ दिया। एक गंभीर घायल को जोधपुर रेफर किया गया। शेष का बाड़मेर में इलाज किया गया।

Hindi News / Barmer / Rajasthan Road Accident: 01 दिन में 03 भीषण सड़क हादसे, मासूम सहित 04 की मौत, कई घायल

ट्रेंडिंग वीडियो