पानी के 28 अवैध कनेक्शन काटे, 23 पर लगाया जुर्माना
-गांवों में पनप रहे अवैध कनेक्शन-घरेलू पानी एकत्रित कर महंगे दामों पर बेच रहे कई लोग
पानी के 28 अवैध कनेक्शन काटे, 23 पर लगाया जुर्माना
बाड़मेर. आम जनता को समुचित पेयजल मुहैया करवाने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर पेयजल की निर्बाध आपूर्ति के लिए ग्रामीण इलाकों में बढ़ रहे अवैध कनेक्शनों के खिलाफ कार्रवाई की। जलदाय विभाग नगर खण्ड के अधिशासी अभियंता सतवीर यादव ने बताया कि जिले भर में विभाग अलग-अलग अभियान शुरू किए गए है। बीते सप्ताह भर से बाड़मेर ग्रामीण में कई ढाणियों और मोहल्लों में अवैध जल कनेक्शनों की शिकायते मिल रही थी जिस पर गुरुवार को बाड़मेर गादान, मेघवालों की ढाणी, मथरानियों की ढाणी और उसके के आसपास के क्षेत्र में जलदाय विभाग ने 28 अवैध नल कनेक्शन काटे गए। जल कनेक्शन काटने के साथ साथ 23 उपभोक्ताओं पर जुर्माना लगाकर राशि वसूली गई।
पानी चोरी की सूचना विभाग को देने की अपील
नगर खण्ड के कनिष्ठ अभियंता पवन जांगिड़ ने बताया कि शहर में अवैध जल कनेक्शनों के साथ साथ उन जल माफिया के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी जो घरेलू पानी को एकत्रित कर महंगे दामों में पानी बेचते है। कनिष्ठ अभियंता पवन जांगिड़, जलदाय कार्मिक बाबूलाल,चंपा लाल ने अवैध जल कनेक्शनों पर कायज़्वाई को अंजाम दिया। जनता से किसी भी अवैध कनेक्शनों और जल माफिया की शिकायत विभाग से करने की अपील की है। जलदाय विभाग की कार्यवाही का दौर आगे भी जारी रहेगा।
Hindi News / Barmer / पानी के 28 अवैध कनेक्शन काटे, 23 पर लगाया जुर्माना