मिलेगी सुविधा- बाड़मेर शहर में छह करोड़ से सडक़ों का निर्माण होने पर लगभग पूरे शहर में सडक़ों की स्थिति सुधर जाएगी। आमजन को इससे बेहतर सुविधा मिलेगी।- मेवाराम जैन विधायक बाड़मेर यहां बनेंगी सडक़ें- स्टेडियम गेट (80 फीट) से एनएच 68 तक व सिटी सेंटर से पानी की टंकी तक -1.10 करोड़- एनएच 68 से टाउनशिप होते हुए जटिया छात्रावास तक -70 लाख- मैन चौहटन रोड से प्रतापजी की प्रोल -23 लाख- कलक्टर आवास से तनसिंह सर्कल से पनघट रोडचौक तक- 50 लाख- बॉर्डर होम गार्ड से हिंगलाज मंदिर से गेहूं रोड तक -39 लाख- नवले की चक्की से माता राणी भटियाणी मंदिर तक – 44 लाख- मंसुरिया कॉलोनी में रमेश कुमार के मकान से सफी मोहम्मद व मेन सीसी रोड से हरीश चौहान से रूपचंद परिहार के मकान तक- 14 लाख- शास्त्री नगर की मुख्य सडक़ हाइवे से जोडऩे वाली सडक़(जोगियों की दड़ी स्कूल रोड तक)-13 लाख- हरिजन श्मशान से एनएच 68 तक की सडक़ -13 लाख- वार्ड संख्या 45 हरिसिंह भाटी के मकान से जितेंद्र खत्री के मकान तक -13 लाख- अम्बेडकर नगर मोहनलाल पंवार से सीजे 27 हरजीराम के मकान तक एवम कस्टम क्वाटर रोड से थार स्कूल तक -15 लाख- . पपसिह के मकान से होमगार्ड बॉउंड्री रेवंतदान चारण के मकान तक,मोडली भाखरी स्कूल से खेमाराम गौड़ के मकान तक व ललित कुमार खत्री के मकान से रतनसिंह के मकान से श्रीमाली बगीची तक – 21 लाख- चिंदरियो की जाल से महावीर सर्कल तक – 16 लाख- लक्ष्मण जीनगर मकान से महादेव टेंट हाउस व कैलाश इंटरनेशनल होटल से छीणों की आखली तक वार्ड 22 -16 लाख- विष्णु कॉलोनी में सदर थाने से मोहन भार्गव के मकान तक -13 लाख- . वार्ड 22 में छोटूराम वडेरा से भीमराज खोरवाल से होते हुए केवलजी की फेक्ट्री तक – 13 लाख- बलदेव नगर में एनएच 68 से आदूराम प्रजापत के मकान तक -32 लाख- इंद्रा कॉलोनी में मिरासी छात्रावास से श्रीयादे सर्कल तक -35 लाख- तिलक नगर में अम्बेडकर छात्रावास से इब्राहिम खिलजी के मकान तक – 11 लाख- गांधी नगर में विश्वकर्मा नोहरे से शिव मंदिर तक – 25 लाख- शिव नगर में भीमराज खोरवाल से जटिया समाज जमीन तक – 14 लाख