scriptखेत पर भेड़िए का हमला, बुजुर्ग की हालत गंभीर, बरेली जिला अस्पताल में भर्ती | Wolf attacks on farm, elderly man's condition critical, admitted to Bareilly District Hospital | Patrika News
बरेली

खेत पर भेड़िए का हमला, बुजुर्ग की हालत गंभीर, बरेली जिला अस्पताल में भर्ती

एक बुजुर्ग पर खेत में अचानक भेड़िये ने हमला कर दिया, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बरेलीOct 14, 2024 / 12:56 pm

Avanish Pandey

बरेली: एक बुजुर्ग पर खेत में अचानक भेड़िये ने हमला कर दिया, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना सुबह के समय हुई जब बुजुर्ग अपने खेत में बने झोपड़ी से बाहर पेशाब करने के लिए निकले थे। इस दौरान एक जंगली भेड़िया अचानक उन पर टूट पड़ा। किसी तरह बुजुर्ग ने भागकर अपनी जान बचाई और परिवार ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
जिला अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक

यह घटना पीलीभीत जिले के गजरौला थाना क्षेत्र के मुंडन खुर्द गांव की है। पीड़ित 65 वर्षीय छोटेलाल के नाती, राजपाल ने बताया कि उनके दादा तड़के सुबह करीब 3 बजे खेत पर बनी झोपड़ी से बाहर निकले थे। तभी अचानक एक जंगली भेड़िए ने उनके चेहरे पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। परिजनों ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से छोटेलाल को पीलीभीत के जिला अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, उनकी हालत बिगड़ने के कारण उन्हें बरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
परिवार में दहशत का माहौल

इस हमले के बाद परिवार के सदस्यों में डर का माहौल है। ग्रामीण इलाकों में भेड़ियों का हमला एक दुर्लभ घटना है, लेकिन हाल के दिनों में इस तरह की घटनाओं की खबरें चिंता का विषय बन गई हैं। स्थानीय प्रशासन और वन विभाग को इस मामले की जानकारी दी गई है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Hindi News / Bareilly / खेत पर भेड़िए का हमला, बुजुर्ग की हालत गंभीर, बरेली जिला अस्पताल में भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो