
पोस्टमार्टम हाउस पर घटना की जानकारी देती मृतक की बुआ रामरच्छा।
कैंट के कांधरपुर का मामला
कैंट के कांधरपुर निवासी सनी (22) पुत्र हेमराज की शादी दो साल पहले खनपुरा से पूजा के साथ हुई थी। उनका एक बेटा है। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद सीता ने बताया कि भाई दूज पर उनका बेटा सनी पत्नी को लेकर अपनी ससुराल गया था। मायके पहुंचने के बाद पूजा ने साथ आने से इनकार कर दिया। घर आकर सनी रोज कॉल पर पत्नी से बात करने का प्रयास कर रहा था, लेकिन ससुराली उसकी पूजा से बात नहीं करा रहे थे।
कॉल पर पत्नी से बात करने को तरस गया सनी
तनाव में आकर उसने घर में ही फंदा लगाकर जान दे दी। शव लटका देख परिवार वालों की चीख निकल गई। आसपास के तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई। पति की मौत की सूचना पर पूजा अपनी ससुराल पहुंची। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीता ने बेटे के ससुराल वालों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की तहरीर दी है।
Published on:
21 Nov 2023 11:58 am

बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
