30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाई दूज पर मायके गई पत्नी ने आने से किया इनाकर, पति ने किया सुसाइड

बरेली। भाई दूज पर मायके पहुंचते ही पत्नी ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया। घर पहुंचा पति रोज कॉल पर पत्नी से बात करने का प्रयास करता, लेकिन ससुराली उसकी बात नहीं कराते। तनाव में आकर उसने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के परिजनों ने कैंट थाने में तहरीर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
seeta_1.jpeg

पोस्टमार्टम हाउस पर घटना की जानकारी देती मृतक की बुआ रामरच्छा।

कैंट के कांधरपुर का मामला

कैंट के कांधरपुर निवासी सनी (22) पुत्र हेमराज की शादी दो साल पहले खनपुरा से पूजा के साथ हुई थी। उनका एक बेटा है। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद सीता ने बताया कि भाई दूज पर उनका बेटा सनी पत्नी को लेकर अपनी ससुराल गया था। मायके पहुंचने के बाद पूजा ने साथ आने से इनकार कर दिया। घर आकर सनी रोज कॉल पर पत्नी से बात करने का प्रयास कर रहा था, लेकिन ससुराली उसकी पूजा से बात नहीं करा रहे थे।

कॉल पर पत्नी से बात करने को तरस गया सनी

तनाव में आकर उसने घर में ही फंदा लगाकर जान दे दी। शव लटका देख परिवार वालों की चीख निकल गई। आसपास के तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई। पति की मौत की सूचना पर पूजा अपनी ससुराल पहुंची। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीता ने बेटे के ससुराल वालों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की तहरीर दी है।

Story Loader