एडीजी आफिस पहुंची महिला, साहब कोई मदद नहीं कर रहा
दोपहर बाद महिला अपने परिवार के साथ एडीजी से उनके आफिस में मिली। जिस पर एडीजी ने एसपी क्राइम को तलब किया। महिला मोरकली ने बताया कि उनका बेटा लेखपाल के पद पर तैनात है, जो दस दिन से लापता है। वह बेटे की बरामदगी कराने की मांग लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची थीं। जहां उसकी तबीयत बिगड़ी और गश खाकर गिर पड़ी। एडीजी के आदेश पर इस मामले में फरीदपुर थाने में महिला के लेखपाल बेटे मनीष के गायब होने का मुकदमा दर्ज किया गया था। एडीजी ने महिला को आश्वस्त किया कि पुलिस उनकी मदद करेगी। एडीजी ने पूछा कि आप लोगों ने कुछ खाया है। जिस पर दोनों महिलाएं बोलीं, साहब सुबह से भूखे हैं। एडीजी ने एसओजी प्रभारी सुनील कुमार शर्मा को निर्देश दिये कि पहले इन्हें खाना खिलाओ, इसके बाद जानकारी लेकर इनकी मदद करो।
एडीजी ने दिये एसपी क्राइम को लेखपाल की बरामदगी के निर्देश
एडीजी ने एसपी क्राइम मुकेश कुमार और एसओजी टीम को निर्देश दिये कि पूरे मन से लगकर लेखपाल को बरामद करो। उन्होंने एसएसपी को भी फोन किया। कहा कि फरीदपुर से विवेचना हटाकर दूसरी जगह से करायें। एसओजी समेत पुलिस टीमों को गठित कर लेखपाल की बरामदगी करायें। उन्होंने कहा कि सभी टीमें सर्विलांस की मदद लेकर गायब लेखपाल के बारे में पता करें। लेखपाल के परिवार से जानकारी लेकर उनका सहयोग करें।