scriptक्यों बेहोश हो गई लेखपाल की मां, फिर एडीजी ने एसओजी समेत पूरा पुलिस फोर्स लगा दिया, जाने मामला | Patrika News
बरेली

क्यों बेहोश हो गई लेखपाल की मां, फिर एडीजी ने एसओजी समेत पूरा पुलिस फोर्स लगा दिया, जाने मामला

कलेक्ट्रेट गेट के पास वीसी से लौट रहे एडीजी रमित शर्मा की नजर पास में ही हंगामे पर चली गई। जैसे ही उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई।

बरेलीDec 06, 2024 / 09:34 pm

Avanish Pandey

बरेली। कलेक्ट्रेट गेट के पास वीसी से लौट रहे एडीजी रमित शर्मा की नजर पास में ही हंगामे पर चली गई। जैसे ही उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल और आईजी डा. राकेश सिंह समेत अधिकारी वहां पहुंच गये। महिला कलेक्ट्रेट गेट पर लेखपाल बेटे की बरामदगी की मांग को लेकर हंगामा कर रही थी। इसी दौरान बुजुर्ग महिला बेहोश हो गई। एडीजी ने महिला को जिला अस्पताल भिजवाया। इसके बाद एसएसपी को फोन कर मामले में कार्रवाई के निर्देश दिये।

एडीजी आफिस पहुंची महिला, साहब कोई मदद नहीं कर रहा

दोपहर बाद महिला अपने परिवार के साथ एडीजी से उनके आफिस में मिली। जिस पर एडीजी ने एसपी क्राइम को तलब किया। महिला मोरकली ने बताया कि उनका बेटा लेखपाल के पद पर तैनात है, जो दस दिन से लापता है। वह बेटे की बरामदगी कराने की मांग लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची थीं। जहां उसकी तबीयत बिगड़ी और गश खाकर गिर पड़ी। एडीजी के आदेश पर इस मामले में फरीदपुर थाने में महिला के लेखपाल बेटे मनीष के गायब होने का मुकदमा दर्ज किया गया था। एडीजी ने महिला को आश्वस्त किया कि पुलिस उनकी मदद करेगी। एडीजी ने पूछा कि आप लोगों ने कुछ खाया है। जिस पर दोनों महिलाएं बोलीं, साहब सुबह से भूखे हैं। एडीजी ने एसओजी प्रभारी सुनील कुमार शर्मा को निर्देश दिये कि पहले इन्हें खाना खिलाओ, इसके बाद जानकारी लेकर इनकी मदद करो।

एडीजी ने दिये एसपी क्राइम को लेखपाल की बरामदगी के निर्देश

एडीजी ने एसपी क्राइम मुकेश कुमार और एसओजी टीम को निर्देश दिये कि पूरे मन से लगकर लेखपाल को बरामद करो। उन्होंने एसएसपी को भी फोन किया। कहा कि फरीदपुर से विवेचना हटाकर दूसरी जगह से करायें। एसओजी समेत पुलिस टीमों को गठित कर लेखपाल की बरामदगी करायें। उन्होंने कहा कि सभी टीमें सर्विलांस की मदद लेकर गायब लेखपाल के बारे में पता करें। लेखपाल के परिवार से जानकारी लेकर उनका सहयोग करें।

Hindi News / Bareilly / क्यों बेहोश हो गई लेखपाल की मां, फिर एडीजी ने एसओजी समेत पूरा पुलिस फोर्स लगा दिया, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो