खेत की मेड़ तोड़कर किया कब्जा
रामसरन का आरोप है कि चार दिन बाद गांव के ही कुछ दबंगों ने तूदे उखाड़कर फेंक दिए और मेड तोड़कर जमीन पर कब्जा कर लिया। आरोपियों में सर्वराज, मिंटू सिंह,विपिन, के.पी. सिंह, शिवनंदन उर्फ भुरे और रामवीर शामिल हैं। ये सभी ब्रह्मपुर कुंदन गांव के निवासी हैं।
राइफल तानकर दी जान से मारने की धमकी
शिकायत में रामसरन ने आरोप लगाया है कि दबंग लोग लाइसेंसी बंदूक और राइफल के बल पर परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। प्रार्थी और उसके परिवार को जान माल का खतरा है। रामसरन ने प्रशासन से उक्त आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि उनके परिवार के साथ कोई घटना होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी इन दबंगों की होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।