scriptजमीन कब्जाने को विरोध करने पर दबंगों के तानी राइफल, जान से मारने की दी धमकी | Patrika News
बरेली

जमीन कब्जाने को विरोध करने पर दबंगों के तानी राइफल, जान से मारने की दी धमकी

ग्राम नवादा वन में एक व्यक्ति की जमीन पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा करने का मामला सामने आया है।

बरेलीDec 13, 2024 / 02:46 pm

Avanish Pandey

बरेली। ग्राम नवादा वन में एक व्यक्ति की जमीन पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा करने का मामला सामने आया है। रामसरन सिंह ने प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली फरीदपुर को तहरीर देकर शिकायत की है कि गाटा संख्या 267 पर पक्की तुदाबंदी उन्होंने कानूनगो और पुलिस की उपस्थिति में करवाई थी।

खेत की मेड़ तोड़कर किया कब्जा

रामसरन का आरोप है कि चार दिन बाद गांव के ही कुछ दबंगों ने तूदे उखाड़कर फेंक दिए और मेड तोड़कर जमीन पर कब्जा कर लिया। आरोपियों में सर्वराज, मिंटू सिंह,विपिन, के.पी. सिंह, शिवनंदन उर्फ भुरे और रामवीर शामिल हैं। ये सभी ब्रह्मपुर कुंदन गांव के निवासी हैं।

राइफल तानकर दी जान से मारने की धमकी

शिकायत में रामसरन ने आरोप लगाया है कि दबंग लोग लाइसेंसी बंदूक और राइफल के बल पर परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। प्रार्थी और उसके परिवार को जान माल का खतरा है। रामसरन ने प्रशासन से उक्त आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि उनके परिवार के साथ कोई घटना होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी इन दबंगों की होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Bareilly / जमीन कब्जाने को विरोध करने पर दबंगों के तानी राइफल, जान से मारने की दी धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो