बुधवार को सूर्योदय 5:59 बजे हुआ और सूर्यास्त 6:13 बजे होगा। बारिश के कारण बरेली का मौसम दिनभर ठंडा और सुहावना रहेगा। अगले कुछ दिनों में मौसम के खुलने और धूप निकलने की उम्मीद है।
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बना निम्न दबाव क्षेत्र अब कमजोर हो गया है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ अभी भी 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर देखा जा रहा है। इस विक्षोभ का असर उत्तर भारत के कई क्षेत्रों पर हो सकता है।
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अम्बेडकरनगर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर और संत कबीर नगर में जोरदार बारिश की संभावना जताई है।