कैंट थाने में मुकदमा दर्ज, कई आरोपी नामजद
बारादरी के कांकरटोला निवासी इमरान खां ने थाना कैंट में इस जमीन घोटाले की शिकायत दर्ज कराई है। मुकदमे में लेखपाल सावन कुमार जायसवाल (आनंद विहार कॉलोनी), भारत दीक्षित (कैंफर कॉलोनी, सीबीगंज), विजय अग्रवाल (रिसॉर्ट मालिक एवं ट्रांसपोर्टर) समेत 22 नामजद और 15-20 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।
पीलीभीत में पुलिस ने दी दबिश, आरोपी फरार
जांच में सामने आया कि गिरोह के कई सदस्य पीलीभीत के रहने वाले हैं। शुक्रवार रात पुलिस ने पीलीभीत में छापेमारी की, लेकिन कोई आरोपी हाथ नहीं लगा। पुलिस आरोपियों के परिवार से पूछताछ कर रही है और उनके मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाए गए हैं ताकि उनकी लोकेशन ट्रेस की जा सके।
फर्जी मुकदमे दर्ज कराए, एसआईटी ने शुरू की जांच
इमरान खां की जमीन हड़पने के लिए सावन कुमार और विजय अग्रवाल के गैंग ने उनके खिलाफ तीन-चार फर्जी मुकदमे भी दर्ज कराए थे। जांच में यह भी सामने आया है कि इस तरह के अन्य मामलों में भी गिरोह ने कई लोगों को फंसाने की साजिश रची थी। इसे देखते हुए एसआईटी ने पुराने मुकदमों की समीक्षा करने का फैसला लिया है।
2022 में बनाई गई फर्जी वसीयत
गिरोह ने इमरान खां की 22 सौ वर्ग गज जमीन को हड़पने के लिए पहले वर्ष 2022 में एक फर्जी वसीयत तैयार कराई। इसके बाद पांच अलग-अलग बैनामे कराए गए, जिनमें से कुछ विजय अग्रवाल के करीबी अंकिश त्रिपाठी, अक्षित सिंह, मुनीश अग्रवाल के नाम थे। बाद में इन लोगों ने पूरी जमीन का बैनामा विजय अग्रवाल के नाम कर दिया।
पुलिस जुटी कार्रवाई में, जल्द होगी गिरफ्तारी
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।