scriptUrs E Razavi: आला हजरत के 101वें उर्स का पोस्टर जारी, जानिए पूरा कार्यक्रम | Urs E Razavi: poster released of Ala Hazrat's Urs | Patrika News
बरेली

Urs E Razavi: आला हजरत के 101वें उर्स का पोस्टर जारी, जानिए पूरा कार्यक्रम

Urs E Razavi में बड़े पैमाने पर देश विदेश के जायरीन बरेली पहुंचते हैं जिसके कारण उर्स की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

बरेलीOct 09, 2019 / 12:32 pm

jitendra verma

Urs E Razavi: आला हजरत के 101वें का पोस्टर जारी, जानिए पूरा कार्यक्रम

Urs E Razavi: आला हजरत के 101वें का पोस्टर जारी, जानिए पूरा कार्यक्रम

बरेली। सुन्नी बरेलवी मुसलमानों के सबसे बड़े धर्मगुरु इमाम अहमद रज़ा खाँ फ़ाजिले बरेलवी (आला हज़रत) Ala Hazrat के तीन दिवसीय उर्स-ए-रजवी Urs E Razavi का आगाज़ 23 अक्टूबर को होगा। उर्स में बड़े पैमाने पर देश विदेश के जायरीन बरेली पहुंचते हैं जिसके कारण उर्स की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जमात-रज़ा-ए-मुस्तफ़ा की तरफ़ से जामियातुर रज़ा मथुरापुर मे होने वाले उर्स-ए-रजवी Urs E Razavi का पोस्टर जारी किया गया और साथ ही तीन दिन तक चलने वाले कार्यक्रम का भी एलान कर दिया गया। उर्स की सभी रस्मे दरगाह ताजुशारिया के सज्जादानशीन मुफ्ती असजद रज़ा खाँ की सरपरस्ती और जमात के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उर्स प्रभारी सलमान मियां की सदारत मे होगी। उर्स प्रभारी सलमान मियां ने बताया उर्स का पोस्टर और कार्यक्रम का एलान कर दिया गया है। ईमेल के ज़रियए देश और विदेशो मे भी पोस्टर भेजे गए है।
तीन दिन चलेगा उर्स
जमात के मीडिया प्रभारी समरान खान ने बताया कि 23 अक्टूबर को दरगाह ताजुशारिया पर बाद नमाज़-ए-फजर कुरानख्वानी नात-ओ-मनकवत के बाद इब्राहीम रज़ा खाँ (जिलानी मिया) का सुबह 07:10 मिनट पर कुल शरीफ मनाया जाएगा। रात को बाद नमाज़-ए-इशा तकरीर उलमा-ए-इकराम की होगी। फिर हुज्जातुल इस्लाम हामिद रज़ा खाँ (हामिद मियां) का रात 10:35 मिनट पर कुल शरीफ मनाया जाएगा।
24 अक्टूबर को जामिया तुर रज़ा मथुरापुर मे बाद नमाज़-ए-फजर कुरानख्वानी नात-ओ-मनकवत फिर बाद नमाज़-ए-मगरिब हुजूर ताजुशारिया का शाम को 7:14 मिनट पर कुल शरीफ मनाया जाएगा। रात को बाद नमाज़-ए-इशा इमाम अहमद रज़ा कॉन्फ्रेस व जशने दस्तरे इल्मो फजल फिर रात 1:40 मिनट पर हुजूर मुफ्ती-ए-आज़म हिन्द की कुल शरीफ मनाया जाएगा।
25 अक्टूबर को जामियातुर रज़ा मथुरापुर मे बाद नमाज़-ए-फजर कुरानख्वानी नात-ओ-मनकवत व दुनिया भर से आए हुए मशहूर उलमा-ए-इकराम व मशाईख-ए-किराम की तकरीर का प्रोग्राम चलेगा। फिर दोपहर 2:38 बजे इमाम अहले सुन्नत सरकार आला हज़रत का 101वां कुल शरीफ की रस्म आदा की जायेगी। मुफ्ती असजद मिया की खुसूसी दुआ के साथ तीन रोज़ा उर्स का समापन हो जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर उर्स कोर कमेटी के शमीम खाँ सुल्तानी,शमीम अहमद,डॉक्टर मेहंदी हसन,मोईन खाँ,अब्दुल्लाह रज़ा खाँ,बख्तियार खाँ, हाफ़िज़ इकराम खाँ,दानिश रज़ा,रेहान रज़ा,शाईबूदीन रजवी,वसीम रज़ा,अतीक हुसैन चाँद,नवेद अज़हरी,आदी मौजूद रहें।

Hindi News / Bareilly / Urs E Razavi: आला हजरत के 101वें उर्स का पोस्टर जारी, जानिए पूरा कार्यक्रम

ट्रेंडिंग वीडियो