बरेली

उमेश गौतम ने दिलों को जोड़ा, हम उन्हें कैसे छोड़ देंगे

बरेली। भाजपा प्रत्याशी डॉ उमेश गौतम को सारे शहर में अपार जनसमर्थन मिल रहा है। मोहल्ले और कॉलानियों के लोग वोट मांगने के लिए पहुंच रहे उमेश गौतम का दिल खोलकर समर्थन कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि उमेश गौतम ने शहर को कुतुबखाना ओवरब्रिज देकर दिलों को जोड़ने का काम किया है। इसलिए हम इस बार उनको ही मेयर चुनेंगे।

बरेलीMay 03, 2023 / 07:47 pm

Patrika Desk


जनता बोली, कुतुबखाना पुल बनाने वाले गौतम की फिर बनाएंगे मेयर
बरेली। भाजपा प्रत्याशी डॉ उमेश गौतम को सारे शहर में अपार जनसमर्थन मिल रहा है। मोहल्ले और कॉलानियों के लोग वोट मांगने के लिए पहुंच रहे उमेश गौतम का दिल खोलकर समर्थन कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि उमेश गौतम ने शहर को कुतुबखाना ओवरब्रिज देकर दिलों को जोड़ने का काम किया है। इसलिए हम इस बार उनको ही मेयर चुनेंगे।
उमेश गौतम ने बुधवार को संजयनगर, ब्रहमपुरा, हजियापुर, वीरभट्टी, फरीदापुर, पुरानाशहर, रहपुरा चौधरी, पीलीभीत बाईपास, 100 फुटा रोड पर जनसंपर्क करके वोट मांगे। संजयनगर और हजियापुर के लोगों ने जलभराव से निजात दिलाने के लिए कराए गए कार्यों के लिए उमेश गौतम को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि शहर में पहले भी तमाम मेयर हुए मगर किसी ने भी उनकी समस्याओं के बारे में नहीं सोचा। उमेश गौतम ने उनकी समस्या समझी और उसे दूर कराने के लिए संजीदगी से प्रयास किए।
पीलीभीत रोड के दिशा गार्डन और 100 फुटा रोड के उत्तरांचल बारातघर में हुई जनसभा में उमेश गौतम ने कहा कि जनता के आशीर्वाद की बदौलत ही उन्होंने बरेली को स्मार्ट सिटी बनाया। शहर में तमाम काम अधूरे रह गए हैं। उनको पूरा करने के लिए वह एक बार फिर जनता का आशीर्वाद मांगने आए हैं। दूसरे कार्यकाल में वह बरेली के टॉप 10 शहरों में शुमार करने के लिए पूरे दिल से प्रयास करेंगे। जनता से कुतुबखाना ओवरब्रिज, बेहतरीन पार्क और चौड़ी सड़कें देने के लिए उमेश गौतम का धन्यवाद दिया।
शहर में हर तरफ मिल रहा जोरदार समर्थन
उमेश गौतम को शहर में सब जगह जोरदार समर्थन मिल रहा है। सभी धर्म और समाज के लोग शहर के विकास के लिए उमेश गौतम के साथ आ रहे हैं। मुस्लिम बहुल इलाकों में भी उन्हें जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है। शहर के डॉक्टर, वकील, व्यापारी, कारोबारी, युवा संगठन, महिला संगठन उमेश गौतम को समर्थन देने का ऐलान कर चुके हैं।
बुधवार की चुनावी बैठकों और भ्रमण में व्यापार मंडल अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला, वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल द्विवेदी, अमित कुमार सिंह, गौरव राठौर एडवोकेट, राजीव मिश्रा एडवोकेट, आरएसए प्रथु वात्सयायन, अमित बाजपेई, गोविंद बाल्मीकि, नरेश शर्मा, मुरली मनोहर अग्रवाल, विक्की श्रीवास्तव सरदार परविंदर सिंह, उमेश सिंह समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Hindi News / Bareilly / उमेश गौतम ने दिलों को जोड़ा, हम उन्हें कैसे छोड़ देंगे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.