दोस्त और उसके घरवालों पर हत्या का आरोप
पोस्टमार्टम के दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। रवि के पिता ने मोहित के परिवार पर आरोप लगाया कि उनके बेटे की मौत के लिए वे जिम्मेदार हैं। वहीं, मोहित की बहन ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि न वह और न ही उनका परिवार घटना के समय मौजूद था। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। नेत्रपाल ने बताया कि वह रवि को लेकर वेदांता अस्पताल गये थे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की मां भगवान देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।
मिट्टी लेने गए थे मंदिर की लिपाई के लिए
जोगी नवादा निवासी प्रभा ने बताया कि 13 वर्षीय मोहित, भुता क्षेत्र के मिर्जापुर गांव का रहने वाला था। पिछले सात सालों से नत्थू लाल के घर पर रह रहा था। सौतेली मां के परेशान करने की वजह से वह नत्थू लाल के घर रहकर पढ़ाई और घरेलू काम करता था। दोनों बच्चे मंदिर की लिपाई-पुताई के लिए पीली मिट्टी लेने गए थे, तभी यह हादसा हुआ। इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया कि दोनों बच्चों की मौत मिट्टी का ढेर गिरने से हुई है, न कि किसी हत्या का मामला है। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर गलत आरोप लगा रहे हैं। मामले की जांच जारी है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।