ट्राइकोलोटोमेनिया नाम की बीमारी से ग्रस्त है महिला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बरेली के महाराणा प्रताप जिला अस्पताल में महिला की सर्जरी की गई। मनोचिकित्सक डॉ. आशीष कुमार के अनुसार, ट्राइकोलोटोमेनिया से पीड़ित व्यक्ति अपने सिर के बाल तोड़कर खाता है। जिला अस्पताल की एडी एसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि अस्पताल में ट्राइकोलोटोमेनिया के किसी मरीज की सर्जरी इससे पहले कब हुई थी, इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है। पिछले 25 सालों में इस तरह का मामला सामने नहीं आया है। यह भी पढ़ें
फटाफट करें घर जाने की टिकट, रेलवे ने छठ-दीपावली के लिए चलाई दो स्पेशल ट्रेनें
क्या है ट्राइकोटिलोमेनिया नामक बीमारी?
ट्राइकोटिलोमेनिया (Trichotillomania) में व्यक्ति बार-बार अपने सिर या शरीर के अन्य हिस्सों से बाल खींचता है। इससे ही जुड़ा है ट्राइकोफोटोमेनिया (Tricho Photomania), जो एक मानसिक स्वास्थ्य विकार है, जिसमें व्यक्ति के बाल खाने की इच्छा होती है। कोई व्यक्ति जब अपने बाल खींचता है और फिर उन बालों को खाता है, तो इसे ट्राइकोफेजिया (Trichophagia) कहा जाता है, जो ट्राइकोटिलोमेनिया का ही एक गंभीर रूप है। यह बाल खाने की प्रवृत्ति धीरे-धीरे विकसित हो सकती है और इसके परिणामस्वरूप रापुन्ज़ेल सिंड्रोम (Rapunzel syndrome) नामक गंभीर समस्या भी हो सकती है, जिसमें पेट में बालों का गुच्छा (Hairball) बन जाता है।
यह भी पढ़ें