पेट में दर्द होने की दी थी सूचना
शिकारपुर की शाजिया की शादी इज्जतनगर के फरीदापुर चौधरी के यूसुफ से हुई थी। गुरुवार को ससुराल वालों ने मायके वालों को सूचना दी कि शाजिया के पेट में दर्द हो रहा है। सूचना पाकर शाजिया के परिजन उसे देखने के लिए एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल के चक्कर लगाते रहे लेकिन शाजिया का कुछ पता नहीं चला। थक हारकर मायके पक्ष के लोग अपने घर शिकारपुरा से पहुंचकर महिला की ससुराल फरीदापुर चौधरी पहुंची तो पता चला की शाजिया की मौत हो चुकी है। उसका शव चारपाई पर पड़ा है।
ससुराल वाले घर छोड़कर फरार, पुलिस तलाश में जुटी
इस बीच किसी ने बताया कि शाजिया को फांसी लगाकर मारा गया है। इसके बाद तुरंत ससुरालजन घर खुला छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना इज्जतनगर पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पति व ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
शाजिया के परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष घटना को छिपाने की कोशिश करते रहे। ससुराल पक्ष के लोग उसे अस्पताल जे जाने के नाम पर एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल के चक्कर कटवाते रहे। शाजिया के भाई शफीकुर्रहमान ने बताया कि शाजिया का पति सहित उसका परिवार दहेज के लिए परेशान करता था और बीच बीच में पिटाई करता था। दहेज ना मिलने पर शाजिया की उसके पति यूसुफ और अपने परिजनों के साथ मिलकर उसे फांसी लगाकर मार डाला।