scriptनैनीताल हाइवे पर अलग अलग हादसों में नानकमत्ता मत्था टेकने जा रहे कारोबारी समेत तीन की मौत, तीन घायल | Patrika News
बरेली

नैनीताल हाइवे पर अलग अलग हादसों में नानकमत्ता मत्था टेकने जा रहे कारोबारी समेत तीन की मौत, तीन घायल

नैनीताल हाइवे पर रोड पर साइड में खड़े कैंटर में सामने से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक घुस गया। इसमें ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया।

बरेलीNov 19, 2024 / 04:49 pm

Avanish Pandey

बरेली। नैनीताल हाइवे पर रोड पर साइड में खड़े कैंटर में सामने से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक घुस गया। इसमें ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरे हादसे में देवरनियां के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इसमें सुभाषनगर के कारोबारी समते दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को एसआरएमएस में भर्ती कराया गया है।

सोमवार आधी रात को कोहरे की वजह से हुआ हादसा

ट्रक और कैंटर में ट्रक के परखच्चे उड़ गये। ट्रक चालक 27 वर्षीय इस्माईल पुत्र जलालुद्दीन निवासी मदनापुर जिला शाहजहांपुर का रहने वाला था। वह ट्रक में सामान भरकर शाहजहांपुर से हरियाणा जा रहा था, इसी दौरान भोजीपुरा के बिलवा गांव के पास ट्रक खड़े कैंटर में घुस गया। हादसे में ड्राइवर इस्माईल हेल्पर के साथ गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इस्माईल और हेल्पर को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। घायल हेल्पर का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा है।

मंगलवार दोपहर को हुआ हादसा, दो की मौत, तीन घायल, नानकमत्ता दर्शन करने जा रहे थे

बरेली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर देवरनियां कठर्रा ढाल के पास एक पेड़ से टकरा गई। इसमें सुभाषनगर के रहने वाले हरप्रीत सिंह, सुनील बजाज, गौरव, अज्जू व प्रेम साहनी सवार थे। जिसमें से तारा साइकिल वालों के बेटे सुनील बजाज व गौरव की ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रेम साहनी समेत तीन को राममूर्ति अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रेम साहनी की बाजपेई ढाल पर क्राकरी की दुकान है। घटना मंगलवार दोपहर साढ़े 12 बजे की है। पांचों नानकमत्ता दर्शन के लिए जा रहे थे।

लोगों के मदद से निकाले गए दोनों शव

भीषण सड़क हादसे के बाद आस-पास के में चीख-पुकार मच गई। लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी। टीम के साथ मौके पर पहुंचे देवरनियां इंस्पेक्टर ने पुलिस फोर्स और लोगों की मदद से गंभीर तीनों लोगों को एंबुलेंस से इलाज के लिए भेजा गया। वहीं शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। देवरनियां इंस्पेक्टर का कहना है कि परिजनों को सूचना दे दी गई। वहीं घटना की जानकारी जुटाई जा रही है।

Hindi News / Bareilly / नैनीताल हाइवे पर अलग अलग हादसों में नानकमत्ता मत्था टेकने जा रहे कारोबारी समेत तीन की मौत, तीन घायल

ट्रेंडिंग वीडियो