मुसीबत में मदद करेगा ये गैजेट,11वीं के छात्र ने किया अविष्कार
बरेली। 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने एक ऐसे गैजेट का अविष्कार किया है जो किसी भी मुसीबत में अपने को अलर्ट कर देगा। ये गैजेट लड़कियों और खासतौर पर उन बुजुर्गों के लिए बहुत उपयोगी है जो कि दिन में घर में अकेले रहते है। छात्र को अपने दादा जी को देख कर इस गैजेट के निर्माण करने का विचार आया और उसने इसे तैयार कर दिया। घड़ी की तरह दिखने वाले इस गैजेट में एक पैनिक बटन दिया गया है जिसको दबाने से संदेश मोबाइल फोन पर पहुँच जाएगा।
मोबाइल पर पहुँचेगा संदेश नार्थ सिटी के रहने वाले पर्व कपूर अलमा मातेर स्कूल में 11वीं के छात्र हैं। पर्व ने अपने दादा जी को घर मे अकेला देखकर एक ऐसी सिक्योरटी अलार्म वॉच का अविष्कार किया है जो मुसीबत के वक़्त बटन प्रेस करते ही नीड हेल्प का मैसेज आपके मोबाइल पर भेज देगी और आप अपनो को मुसीबत से बचा सकेंगे। पर्व की यह घड़ी एक एप के ज़रिए मोबाइल से कनेक्ट होती है जब घड़ी पहनने वाले व्यक्ति इस घड़ी के लगे बटन को दबाता है तो इंटरनेट के माध्यम से ऑटोमेटिक मैसेज जनरेट होता है और उस मोबाइल पर पहुँचता है जिससे घड़ी को कनेक्ट किया गया है इस घड़ी की विशेषता यह है कि पूरी दुनिया मे काम कर सकती है।
बुजुर्गों और महिलाओं के लिए उपयोगी पर्व ने यह घड़ी बनाने से पहले एक सिक्योरटी अलार्म बनाया था जिसे बाद में सिक्योरटी अलार्म वॉच की शक्ल दी गयी। पर्व ने इसके अलावा भी कई अविष्कार किये है पर पर्व की इस अलार्म वाच को इन्सपायर वर्ड मानक में 2 लाख में से चुने गए 60 गैजट में चुना गया जो पर्व के लिए सपना सच होने के बराबर था। पर्व ने बताया कि इस वाच से हमारे बुज़ुर्ग ही नही बल्कि घर से बाहर निकलने वाली कामकाजी महिलाएं भी सुरक्षित रह सकती है।