बहेड़ी थाना क्षेत्र के मोहल्ला तालपूरा निवासी सफी अहमद (68) की बेटे साकिर अहमद ने बताया कि शुक्रवार को पिताजी मोहल्ले की सुनहरी मस्जिद से जुम्मे की नमाज पढ़कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में जंगली कुत्तों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। उनका प्राइवेट पार्ट जख्मी हो गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बड़ी मुश्किल से उन्हें कुत्तों के बीच से छुड़ाया गया। परिवार वाले उन्हें एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल ले गये। बुजुर्ग सफी अहमद की हालत गंभीर है। उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।