scriptचोरी करने आए बदमाशों ने शोर मचा रहे किसान को मारी गोली, मौत | The miscreants who came to steal shot the farmer who was making noise, | Patrika News
बरेली

चोरी करने आए बदमाशों ने शोर मचा रहे किसान को मारी गोली, मौत

बरेली। नवाबगंज के हरदुआ गौटियां गांव में सोमवार देर रात बदमाश चोरी करने आए थे। चोरों को देखकर शोर मचा रहे एक बुजुर्ग की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी और फरार हो गए। सूचना पर एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान और एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

बरेलीDec 19, 2023 / 11:43 am

Avanish Pandey

kisaan.jpg
बदमाशों की आहट से खुली किसान की नींद

सोमवार रात गांव के वीरेंद्र पाल (65) अपनी पशुशाला में सो रहे थे। रात करीब एक बजे पशुशाला के पास से तीन बदमाश गुजरे। आहट होने पर वीरेंद्र पाल की नींद खुल गई। उन्होंने आसपास के ग्रामीणों को बताया कि गांव में चोर घूम रहे हैं। इसके बाद वह अपने खेत की ओर चल दिए। गांव के पास वीरेंद्र के खेत में सोलर पैनल लगा हुआ है।
किसान को लगा उसका सोलर पैनल किया जा रहा चोरी

उन्हें लगा कि शायद चोर उनका सोलर पैनल चुराने आए हैं। वीरेंद्र खेत के पास पहुंचे ही थे। वहां कुछ दूरी पर तीनों बदमाश खड़े दिखाई दिए। वीरेंद्र ने शोर मचाया तो बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। वीरेंद्र के सीने में एक गोली लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। फायरिंग से ग्रामीण जाग गए और घटनास्थल पर पहुंचे। वहां वीरेंद्र का लहूलुहान शव पड़ा मिला। सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई।
मौके पर एसएसपी और एसपी ग्रामीण ने किया निरीक्षण

पुलिस ने छानबीन की, लेकिन बदमाशों को कोई सुराग नहीं लगा। रात में ही एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्रा और सीओ नवाबगंज भी मौके पर पहुंचे। मृतक के बेटे गोपाल ने थाने में तहरीर दी है। एसपी ग्रामीण मुकेश मिश्रा ने बताया कि वीरेंद्र की अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Hindi News / Bareilly / चोरी करने आए बदमाशों ने शोर मचा रहे किसान को मारी गोली, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो