किसान को लगा उसका सोलर पैनल किया जा रहा चोरी उन्हें लगा कि शायद चोर उनका सोलर पैनल चुराने आए हैं। वीरेंद्र खेत के पास पहुंचे ही थे। वहां कुछ दूरी पर तीनों बदमाश खड़े दिखाई दिए। वीरेंद्र ने शोर मचाया तो बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। वीरेंद्र के सीने में एक गोली लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। फायरिंग से ग्रामीण जाग गए और घटनास्थल पर पहुंचे। वहां वीरेंद्र का लहूलुहान शव पड़ा मिला। सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई।
मौके पर एसएसपी और एसपी ग्रामीण ने किया निरीक्षण पुलिस ने छानबीन की, लेकिन बदमाशों को कोई सुराग नहीं लगा। रात में ही एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्रा और सीओ नवाबगंज भी मौके पर पहुंचे। मृतक के बेटे गोपाल ने थाने में तहरीर दी है। एसपी ग्रामीण मुकेश मिश्रा ने बताया कि वीरेंद्र की अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।