scriptबंद घर में दबंगों ने पेट्रोल डालकर लगा दी आग, ठेकेदार समेत सात पर एफआईआर, जानें मामला | The goons poured petrol in a closed house and set it on fire, FIR lodged against seven people including the contractor, know the matter | Patrika News
बरेली

बंद घर में दबंगों ने पेट्रोल डालकर लगा दी आग, ठेकेदार समेत सात पर एफआईआर, जानें मामला

भतीजे की मौत का गुस्सा लिए बैठे दबंग ठेकेदार ने अपने कुछ लोगों के साथ एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। ठेकेदार पीड़ित के घर पर पहुंचकर तोड़फोड़ की और पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

बरेलीDec 16, 2024 / 03:44 pm

Avanish Pandey

बरेली। भतीजे की मौत का गुस्सा लिए बैठे दबंग ठेकेदार ने अपने कुछ लोगों के साथ एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। ठेकेदार पीड़ित के घर पर पहुंचकर तोड़फोड़ की और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिसमें परिवार वालों ने पड़ोसी की छत पर भागकर जान बचाई। अगले दिन फिर चार-पांच लोग पीड़ित के घर पहुंचे घर में ताला लटकते देख दबंगों ने घर में आग लगा दी। जिसमें लाखों का नुकसान हो गया। पीड़ित की तहरीर पर बारादरी में पांच नामजद और दो अज्ञातों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

दबंगों ने पीड़ित पर लिखाई झूठी रिपोर्ट, डर से बंद कर दिया था घर

बारादरी थाना क्षेत्र के एजाज नगर गौटिया में 13 सितंबर की रात मोहल्ले के महफूज पुत्र गुल्लन को किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मार दी। इस घटना के बाद महफूज के ताऊ वसीम ठेकेदार ने पीड़ित नसीम खां के बेटे शोएब पर झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई। डर के कारण पीड़ित व परिवार के सदस्य घर छोड़कर चले गए थे। घर बंद था दबंगों ने इसी को फायदा उठाते हुए घर में आग लगा दी। जिसमें पांच लाख रुपये का नुकसान हो गया।

पहली बार रहे नाकाम, दूसरी बार में लगाई आग

13/14 सितंबर की रात करीब 4:30 बजे दबंग वसीम ठेकेदार, कासिम गद्दी, इशरत, आफताब, साहिल और दो अन्य अज्ञात व्यक्ति पेट्रोल की बोतलों, तमंचों और तलवारों के साथ घर पर हमला करने पहुंचे। उन्होंने नसीम खां के घर का गेट तोड़ने की कोशिश की। घरवालों ने पड़ोसियों की छत से भागकर जान बचाई। इस घटना के बाद आरोपियों ने 15 सितंबर की रात फिर से पीड़ित के घर में घुसकर तोड़फोड़ की और आग लगा दी।

वीडियो के माध्यम से सभी आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज

पीड़ित नसीम खां ने पुलिस को बताया कि उनके पास घटना का वीडियो सबूत मौजूद है। उन्होंने थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने इस मामले में ठेकेदार नसीब, कासिम गद्दी, इशरत, आफताब, साहिल व दो अज्ञात के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Hindi News / Bareilly / बंद घर में दबंगों ने पेट्रोल डालकर लगा दी आग, ठेकेदार समेत सात पर एफआईआर, जानें मामला

ट्रेंडिंग वीडियो