scriptबरेली में थार ने कार में सामने से मारी टक्कर, चालक गंभीर रुप से घायल | Patrika News
बरेली

बरेली में थार ने कार में सामने से मारी टक्कर, चालक गंभीर रुप से घायल

महानगर कालोनी गेट के सामने तेज रफ्तार थार कार की एक्सयूवी कार से भिड़त हो गई। जिसमें एक्सयूवी कार सवार गंभीर रुप से घायल हो गया।

बरेलीDec 17, 2024 / 04:44 pm

Avanish Pandey

बरेली। महानगर कालोनी गेट के सामने तेज रफ्तार थार कार की एक्सयूवी कार से भिड़त हो गई। जिसमें एक्सयूवी कार सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। वहीं थार कार सवार गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

महानगर कॉलोनी से निकलते ही हुआ हादसा

सर्किट हाउस निवासी अजय सिंह पुत्र शेरसिंह अपनी एक्सयूवी कार से सोमवार रात किसी काम से जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार पीलीभीत बाईपास की तरफ से सैटेलाइट की तरफ जाने के लिए महानगर कालोनी गेट नबंर एक के पास पहुंची सामने से आती थार कार से उनकी भिड़त हो गई। जिससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची इज्जतनगर पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

घटना के बाद थार चालक मौके से फरार

गंभीर रुप से घाय अजय ने बताया कि वह जैसे ही महानगर कॉलोनी के गेट से पीलीभीत बाईपास पर चढ़े तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार थार कार ने उनकी कार में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर मारकर थार कार चालक मौके से फरार हो गया। घायल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने थार कार चालक की तलाश शुरु कर दी है।

Hindi News / Bareilly / बरेली में थार ने कार में सामने से मारी टक्कर, चालक गंभीर रुप से घायल

ट्रेंडिंग वीडियो