इंस्टा पर यूजर @ani_verma67 ने लिखा, “मुस्लिम धर्म में यह रहाम है, इसके बाद तुमको पाकिस्तान ले जाएगा।” इंस्टा पर दूसरे यूजर @imtauqeeer ने लिखा, मातृत को इन लोगों ने धंध बना रखा है।” यूजर @ehteshham ने लिखा, “बैकग्राउंड भगवा। अंधभक्तों को और कितना जलील करोगी स्वरा।
हमेशा विवादों में घिरी रहने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इसी साल यानी 2023 में16 फरवरी को राजनीतिक कार्यकर्ता फहद अहमद से शादी कर ली है। लेकिन शादी से पहले स्वरा भास्कर का अफेयर्स राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और पटकथा लेखक हिमांशु शर्मा के साथ था। दोनों एक दूसरे को पांच सालों तक डेट किया था।
स्वरा ने अपने रिश्ते को मीडिया के सामने स्वीकार था
फिल्म रांझणा के निर्माण के दौरान स्वरा और हिमांशु एक दूसरे से मिले और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स की शूटिंग के दौरान करीब आए। स्वरा ने अपने रिश्ते को स्वीकार करते हुए मीडिया को बताया था, “हां, हम एक दूसरे को डेटिंग कर रहे हैं और खुश हैं। अब आप जान गए होंगे कि हिमांशु मेरे पसंदीदा डायलॉग राइटर क्यों हैं।” इसके बाद स्वरा को डेट करने की खबर को हिमांशु ने कंफर्म किया।