scriptसुभाषनगर के बिजनेसमैन की पत्नी से फरीदपुर टोल प्लाजा के पास गैंगरेप, दो हिरासत में | Subhashnagar businessman's wife gang raped near Faridpur toll plaza, t | Patrika News
बरेली

सुभाषनगर के बिजनेसमैन की पत्नी से फरीदपुर टोल प्लाजा के पास गैंगरेप, दो हिरासत में

बरेली। सुभाषनगर के बिजनेसमैन की पत्नी से फरीदपुर टोल प्लाजा के पास तीन लोगों ने गैंगरेप किया। फरीदपुर पुलिस में एफआईआर दर्ज करने के बाद दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। सीओ फरीदपुर गौरव सिंह ने बताया कि गैंगरेप पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।
 

बरेलीFeb 06, 2024 / 06:04 pm

Avanish Pandey

hgh.jpeg
चाय की दुकान पर मौजूद थे दरिंदे

सुभाषनगर थाना क्षेत्र के कपड़ा व्यापारी की पत्नी के मुताबिक वह पति, बेटे के साथ सोमवार को किसी काम से फरीदपुर गई थी। शाम को वह फरीदपुर टोल प्लाजा के पा भूरा की चाय की दुकान पर रुक गए। भूरा ने उसके पति को शराब पिलाई। वह नशे में वहीं तखत पर सो गए। रात साढ़े 10 बजे भूरा अपने साथी सतीश और रामआसरे की मदद से महिला को दुकान के पीछे झाड़ियों में ले गए। यहां तीनों ने गैंगरेप किया। महिला की चीखी सुनकर उसके पति की आंख खुल गई। पति ने विरोध किया तो तीनों ने उसके साथ भी मारपीट की। इसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
पति को शराब के नशे में किया, फिर किया गैंगरेप

कपड़ा व्यापारी की पत्नी की तहरीर पर मंगलवार को फरीदपुर थाने में चाय की दुकान चलाने वाले भूरा, सतीश और रामआसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया। सीओ फरीदपुर गौरव सिंह ने बताया कि सुभाषनगर की रहने वाली पीड़िता सोमवार रात को किसी काम से फरीदपुर आई थी। वह फरीदपुर टोल प्लाजा के पास चाय की दुकान पर रूक गई थी। यहां उसके साथ गैंगरेप किया गया है। उसकी तहरीर पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उसका मेडिकल कराया जा रहा है। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।

Hindi News / Bareilly / सुभाषनगर के बिजनेसमैन की पत्नी से फरीदपुर टोल प्लाजा के पास गैंगरेप, दो हिरासत में

ट्रेंडिंग वीडियो