उत्तराखंड के हल्द्वानी में हिंंसा के बाद 9 फरवरी को उत्तर प्रदेश के बरेली में भी माहौल तनावपूर्ण रहा। बरेली, कासगंज, श्यामगंज समेत कई जगह पथराव हुए। दोपहर से लेकर शाम तक तौकीर रजा के समर्थकों की भारी नारेबाजी रही। दरअसल, इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौकीर रजा ने गिरफ्तारी देने का ऐलान किया था। 20 तस्वीरों में देखिए बरेली का हाल…
बरेली•Feb 10, 2024 / 08:08 am•
Sanjana Singh
उत्तराखंड के हल्द्वानी में हिंंसा के बाद 9 फरवरी को उत्तर प्रदेश के बरेली में भी माहौल तनावपूर्ण रहा। बरेली, कासगंज, श्यामगंज समेत कई जगह पथराव हुए। दोपहर से लेकर शाम तक तौकीर रजा के समर्थकों की भारी नारेबाजी रही। दरअसल, इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौकीर रजा ने गिरफ्तारी देने का ऐलान किया था। 20 तस्वीरों में देखिए बरेली का हाल...
बरेली में इकठ्ठा होती भीड़
मौलाना रौकीर रजा और उनके समर्थनों को रोकने के लिए पुलिस ने रास्ता ब्लॉक किया।
तौकीर रजा और उनके समर्थकों की भीड़ को बैरियर लगाकर रोका गया।
बरेली में हुए पथराव की तस्वीर।
पथराव के बाद का हाल।
सड़क पर तौकीर रजा के समर्थकों की भीड़।
अपने समर्थकों को भाषण देते हुए तौकीर रजा।
पुलिस सुरक्षा में तौकीर रजा।
पथराव के बाद बरेली में अलर्ट पर पुलिस।
Hindi News / Photo Gallery / Bareilly / 10 तस्वीरों में देखिए बरेली में पथराव-तोड़फोड़, मौलाना तौकीर गिरफ्तार, सड़क पर भीड़ और उपद्रव