scriptअयोध्या फैसले को लेकर उर्स ए रज़वी में मुस्लिमों को दिया गया ये ख़ास पैगाम | special appeal was made to Muslims in Urs regarding Ayodhya verdict | Patrika News
बरेली

अयोध्या फैसले को लेकर उर्स ए रज़वी में मुस्लिमों को दिया गया ये ख़ास पैगाम

बरेली में आयोजित हुए आला हजरत के 101वें उर्स में भी अयोध्या फैसले पर चर्चा की गई।

बरेलीOct 25, 2019 / 07:56 pm

jitendra verma

अयोध्या फैसले को लेकर उर्स ए रज़वी में मुस्लिमों को दिया गया ये ख़ास पैगाम

अयोध्या फैसले को लेकर उर्स ए रज़वी में मुस्लिमों को दिया गया ये ख़ास पैगाम

बरेली। अयोध्या पर फैसला आने वाला है और इसको लेकर हर कोई उत्सुक भी है। बरेली में आयोजित हुए आला हजरत के 101वें उर्स में भी अयोध्या फैसले पर चर्चा की गई। आला हजरत के कुल शरीफ की रस्म के पहले हुई उलेमाओं की तक़रीर में फैसले को लेकर मुस्लिमों से ख़ास अपील की गई। मुस्लिमों से अपील की गई कि अगर फैसला तुम्हारे में हक में आता है तो शुक्र मनाना और न आए तो सब्र करना। किसी के भी बहकावे में नहीं आना।
ये हुई अपील
आला हजरत के पीरखाना मारहरा शरीफ के सज्जादानशीन रफीक ए मिल्लत हज़रत नजीब मियां ने उर्स के मंच से मुसलमानो को पैगाम देते हुए कहा कि मुल्क में अयोध्या मसले पर बड़ा फैसला आने वाला है। अगर फैसला तुम्हारे हक़ में आये तो खुदा का शुक्र और हक़ में न आये तो सब्र करना । किसी भी सियासी लोगों के भड़काने में हरगिज़ मत आना, सड़को पर मत उतरना । हर हाल में मुल्क में अमन कायम रखना । यहीं पैगाम खानकाह ए मारहरा का है और यही पैगाम खानकाह ए बरेली का है।
अहसन मियां ने की दुआ
मारहरा शरीफ के ही सज्जादानशीन अमीन मियां ने हज़रत नजीब मियां के बयान की ताईद करते हुए कहा कि मुसलमानों के दो बड़े हथियार सब्र और शुक्र है इसको हरगिज़ नही छोड़ना । कुरान और हदीस की तालीमात पर अमल करते मसलक ए आला हज़रत पर मज़बूती से कायम रहना । उन्होंने पानी बचाने और बच्चों को दीनी और दुनियावी तालीम दिलाने की अपील की। दरगाह आला हज़रत के सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) ने दुआ की शुरुआत ये शेर से की ” जान देकर भी उसूले वफ़ा छोड़ सकते नही, मर तो सकते हैं लेकीन उनसे वफा छोड़ सकते नही” । मुल्क में अमन ओ सुकून की दुआ के साथ तमाम खानकाहों में इत्तेहाद की अपील की । मुसलमानों की खुशहाली के लिए ख़ास दुआ की।

Hindi News / Bareilly / अयोध्या फैसले को लेकर उर्स ए रज़वी में मुस्लिमों को दिया गया ये ख़ास पैगाम

ट्रेंडिंग वीडियो