SC ST आयोग के नोटिस से AMU में खलबली, ब्रजलाल ने पूछा- 1950 से अब तक क्यों नहीं दिया आरक्षण?
शादी समारोह में हुआ झगड़ा बारादरी थाना क्षेत्र के माधोबाड़ी के रहने वाले रूपलाल प्रजापति ने अपनी बेटी राजकुमारी की शादी 29 जून 2017 को बिथरी चैनपुर के रहने वाले अनिल से की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही अनिल और उसके परिवार के लोग राजकुमारी को दहेज के लिए परेशान करने लगे थे। इस बात को लेकर दोनों परिवारों में कई बार विवाद भी हो चुका था। छह जुलाई को रूपलाल के पोते की शादी संजयनगर में थी जहां पर अनिल अपने पिता के साथ आया हुआ था। रात को खाना पीना हो रहा था इसी दौरान अनिल और उसके पिता का विवाद रुपलाल से हो गया इसके बाद अनिल और उसके पिता ने अपने साथियों के साथ रूपलाल पर हमला बोल दिया और ईंट पत्थर मार कर रूपलाल को घायल कर दिया जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई।