दरगाह नासिर मियां में परचम ए साबरी की महफ़िल की शुरुआत बाद नमाज़े फ़ज़र कुरआन ए पाक की तिलावत के साथ हुई सज्जादानशीन ख़्वाजा सुल्तान अहमद नासरी के साथ अकीदतमंदों ने दरगाह पर गुलपोशी व चादरपोशी की,साथ ही शय्यान अहमद नासरी ने मज़ार ए मुबारक पर सन्दल पेश किया और सफ़र की सलामती की दुआ के साथ मुल्क़ व आवाम की तरक़्क़ी सलामती खुशहाली के लिये ख़ुसूसी दुआ की।सज्जादानशीन ख़्वाजा सुल्तान अहमद नासरी ने सूफ़ी वसीम मियां साबरी व सूफ़ी शाने अली कमाल मियां नासरी साबरी को साबरी परचम देकर रवाना किया।
दरगाह नासिर मियां के सूफी शाने अली कमाल मियां साबरी नासरी ने बताया कि 14 दिनों का ये सफ़र एक यादगार सफ़र रहता हैं। बुज़ुर्गों की दुआ से हिम्मत मिलती हैं। नॉवेल्टी चौराहा पर जनसेवा टीम व बरेली हज सेवा समिति ने फूलों के हार पहना कर काफिले में शामिल लोगों का इस्तक़बाल किया। इसमें समाजसेवी पम्मी खान वारसी,हाजी ताहिर,मोहसिन इरशाद,आसिम हुसैन क़ादरी,मो ऐजाज़ शामिल रहे इसी तरह समाजवादी पार्टी के हैदर अली,सतेंद्र यादव,प्रमोद यादव एडवोकेट ने भी काफिले का स्वागत किया।