Run For Soldier: सैनिकों के सम्मान में दौड़ा शहर- देखें वीडियो
बरेली। सैनिकों के सम्मान में शुक्रवार को रन फ़ॉर सोल्जर Run For Soldier का आयोजन किया गया। रन फ़ॉर सोल्जर में कारगिल युद्ध मे शहीद हुए सेना के जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा विधायक डॉ अरुण कुमार सहित तमाम प्रमुख लोग शामिल हुए। रन फ़ॉर सोल्जर का आयोजन कंपनी गार्डन से लेकर चौकी चौराहे तक किया गया जिसमे बरेलियंस ने हाथ में तिरंगा लेकर दौड़ लगाई।
ये भी पढ़ें #independenceday हज के फर्ज के बाद मक्का मदीना में मनाया गया जश्न ए आजादी हुआ सम्मान बरेली के कुछ युवाओं ने एक पहल करते हुए शहीद जवानों के परिवारों को सम्मानित करने के लिए रन फ़ॉर सोल्जर Run For Soldier का आयोजन किया। इस आयोजन में शहर के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर कारगिल युद्ध मे शहीद की पत्नी लीलावती को सम्मानित भी किया गया। लीलावती ने बताया कि कि उनका एक ही बेटा है जो आर्मी में है और दो बेटियां है। रन फॉर सोल्जर कार्यक्रम की उन्होंने जमकर तारीफ की।
ये भी पढ़ें मदरसे में मनाया गया आजादी का जश्न- देखें वीडियो मोदी सरकार में सैनिकों का सम्मान बढ़ा रन फ़ॉर सोल्जर के आयोजन में पहुंचे शहर के भाजपा विधायक डॉ अरुण कुमार ने कहा कि हमारे देश की रक्षा हमारे सैनिकों द्वारा ही सम्भव है और इस बात को मोदी जी अच्छी तरह समझते है। मोदी जी के समय मे सैनिकों का जितना सम्मान बढ़ा वो पिछले 70 सालों में नही हुआ। पुलवामा का अटैक का बदला मोदी जी ने ऐसा लिया कि पूरी दुनिया ने माना कि हिंदुस्तान एक मजबूत देश है। उन्होंने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसे देश जो आतंकवाद को बढ़ावा देते है आज उनके साथ कोई खड़ा नही है।