बरेली

रोडवेज के परिचालक की दबंगई, नीट की छात्रा से की अभद्रता, परिजन के विरोध करने पर पेन घोंपा

नीट की कोचिंग कर घर लौट रही छात्रा से रोडवेज के परिचालक ने अभद्रता की। छात्रा के परिजन ने विरोध किया तो परिचालक ने पेन घोंप कर घायल कर दिया।

बरेलीAug 02, 2024 / 10:57 pm

Avanish Pandey

बरेली/फरीदपुर। नीट की कोचिंग कर घर लौट रही छात्रा से रोडवेज के परिचालक ने अभद्रता की। छात्रा के परिजन ने विरोध किया तो परिचालक ने पेन घोंप कर घायल कर दिया। गु्स्साए परिजनों ने परिचालक की पिटाई कर दी।
शुक्रवार को कस्बे के मोहल्ला फर्रखपुर निवासी सेजल गुप्ता परिवहन निगम से अनुबंधित शाहजहांपुर डिपो की बस में बैठकर फरीदपुर के लिए वापस आ रही थी। बस फरीदपुर के अंदर आने पर उन्होंने उसे मेन रोड पर अपने घर के पास बस रोकने को कहा।
आरोप है कि चालक ने बस को धीरे भी किया लेकिन परिचालक शिवहरि शुक्ला ने बस रोकने से इनकार कर दिया। जिस पर चालक ने बस को दौड़ा दिया। इसकी सूचना छात्रा ने फोन पर अपने परिजनों को दी। सूचना मिलते ही छात्रा के परिजन बाइकों से पहुंचे और बस को रुकवाया। परिचालक से महिला यात्री की सुविधा का ध्यान न रखने व बस न रोकने का कारण पूछा तो वह आग बबूला हो गया।
आरोप है कि परिचालक ने कहा कि लड़की हो या महिला बस को वह बार-बार नहीं रुकवाता। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। इतने में परिचालक ने अपने हाथ में लिए पेन से छात्रा के पिता राजीव गुप्ता व साथ में गए तौफीक पर हमला कर घोंप दिया। आक्रोशित परिजनों ने भी परिचालक की जमकर पीटाई की। बाद में परिजन उसको पकड़ कर फरीदपुर कोतवाली लेकर गए।
उसके खिलाफ छात्रा से अभद्रता व परिजनों को पेन मारकर घायल करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी परिचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं भरी हुई बस में बैठे अन्य सवारियां भी कोतवाली पहुंची और परिचालक से अपने टिकट के रुपये वापस मांगने लगे। पुलिस ने उन्हें समझाया और परिचालक से सवारियों को पैसे वापस दिलवाए। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / रोडवेज के परिचालक की दबंगई, नीट की छात्रा से की अभद्रता, परिजन के विरोध करने पर पेन घोंपा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.