
कुर्की का नोटिस चस्पा किया
कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला विजय उर्फ कुप्पी सट्टा माफिया है। उसके खिलाफ कई केस दर्ज है। मंगलवार को नायाब तहसीलदार विदित कुमार और कोतवाली इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा टीम के साथ उसके मकान पर पहुंचे। कोतवाली पुलिस ने उसके मकान के बाहर कुर्की का नोटिस चस्पा किया। इसके बाद गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई की गई। टीम ने उसके मकान की कीमत 70 लाख और बुलेट की दो लाख रुपये कीमत बताई है। इसके अलावा उसका बैंक खाता भी सीज किया गया।
यह है आपराधिक रिकार्ड
विजय उर्फ कुप्पी ने पहला अपराध 2007 में किया। तब आर्म्स एक्ट में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इसके बाद 15 साल में विभिन्न मामलों में 16 मुकदमे दर्ज हुए। इनमें एनडीपीएस एक्ट, शस्त्र अधिनियम, जुआ अधिनियम, धमकी व मारपीट, गैंगेस्टर अधिनियम आदि में मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस व प्रशासन की टीम
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में नायाब तहसीलदार और कोतवाली इंस्पेक्टर के अलावा एसआई रमेश चंद्र शर्मा, सुभाष कुमार, गौरव कुमार अत्री, सिपाही कपिल तोमर और सुमित सैनी मौजूद रहे।
Published on:
06 Feb 2024 09:04 pm

बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
