बरेली

रिश्वत नहीं दी तो जन्म प्रमाण पत्र में चार साल के बच्चे की उम्र कर दी सौ साल, कोर्ट ने दिए FIR के आदेश

मामले का संज्ञान लेते हुए अदालत ने सेक्रेटरी और प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

बरेलीJan 21, 2020 / 05:39 pm

अमित शर्मा

रिश्वत नहीं दी तो जन्म प्रमाण पत्र में चार साल के बच्चे की उम्र कर दी सौ साल, कोर्ट ने दिए FIR के आदेश

बरेली। वोटर लिस्ट, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मतदान पहचान पत्र, निवास, जन्म प्रमामण पत्र जैसे तमाम सरकारी दस्तावेजों में गलत नाम-पता दर्ज करने की अक्सर शिकायतें आती रहती हैं। ऐसी गलतियों का सुधार कराने के लिए लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। ज्यादातर मामलों में रिश्वत के लिए जानबूझ कर तंग करने के आरोप लगते हैं। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला आया है। रिश्वत न देने पर जन्म प्रमाण पत्र में चार साल बच्चे की उम्र 100 साल कर दी। मामले का संज्ञान लेते हुए अदालत ने सेक्रेटरी और प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें– पुलिस ने पहले टरकाया, अब कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गैंगरेप का केस

दरअसल बरेली के गांव बेला के रहने वाले पवन कुमार ने कोर्ट में अर्जी देकर कहा कि 30 जुलाई 2019 को वो अपने भतीजे शुभ और संकेत के जन्म प्रमाणपत्र बनाने के लिए सेक्रेटरी सुशील चंद्र के कार्यालय गए थे। वहां ग्राम प्रधान पहले से ही मौजूद थे। इन दोनों लोगों ने प्रमाणपत्र बनाने के एवज में 500 रुपए मांगे। पवन ने रकम देने से मना किया तो उसके भतीजे के जन्म का साल 2016 की जगह 1916 कर दिया। शिकायत की तो दोनों लोग गाली गलौज करने लगे।
यह भी पढ़ें

नौकरीपेशा ध्यान दें, इस महीने तनख्वाह हो सकती है लेट, जानिए वजह

इसके अलावा पवन के भाई का नाम शौचालय लाभार्थी के रूप में दर्ज करने के लिए पांच हजार रुपये रिश्वत मांगी। न देने पर उसके भाई को सरकारी लाभ देने से वंचित कर दिया। राशन देने में भी यह लोग मनमानी कर रहे हैं। मामले की रिपोर्ट लिखाने थाने गए तो रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की गई, जिसके बाद न्यायाधीश मोहम्मद अहमद खां ने थाना अध्यक्ष खुटार को ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है।

Hindi News / Bareilly / रिश्वत नहीं दी तो जन्म प्रमाण पत्र में चार साल के बच्चे की उम्र कर दी सौ साल, कोर्ट ने दिए FIR के आदेश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.