script31 तक भरें प्रॉपर्टी टैक्स नहीं तो होगी कार्रवाई, रविवार को भी खुलेगा ऑफिस, होगा टैक्स जमा | Pay property tax by 31st otherwise action will be taken, office will o | Patrika News
बरेली

31 तक भरें प्रॉपर्टी टैक्स नहीं तो होगी कार्रवाई, रविवार को भी खुलेगा ऑफिस, होगा टैक्स जमा

बरेली। नगर निगम होली के बाद टैक्स बिल जमा कराने वालों के लिए अतिरिक्त काउंटर खोलने जा रहा है। प्रॉपर्टी टैक्स 31 मार्च से पहले जमा नहीं किया तो प्रॉपर्टी पर 12.30 प्रतिशत ब्याज लगेगा। 31 मार्च का दिन रविवार होगा लेकिन टैक्स विभाग की टीम का अवकाश नहीं होगा। टैक्स जमा किया जाएगा।

बरेलीMar 24, 2024 / 05:39 pm

Avanish Pandey

14_03_2023-nagar_nigam_bareilly_23355383.jpg
शहर में 1.45 लाख हाउस होल्डर

शहर में 1.45 लाख हाउस होल्डर हैं। इसके पास करीब करोड़ों का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। शासन से 67.17 करोड़ का लक्ष्य मिला। शत प्रतिशत टैक्स की वसूली न होने पर नगर निगम ने यह फैसला इसलिए लिया है। क्योंकि प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने के लिए कई बार मोहलत दी, लेकिन तीन माह बाद भी शहर वासियों ने इसका संज्ञान नहीं लिया।
करदाताओं का तर्क, गलत हाउस टैक्स दिया

करदाताओं का तर्क था कि नगर निगम की ओर से गलत हाउस टैक्स दिया गया है। निगम ने इसका समाधान करने के लिए सेल्फ असेसमेंट के आधार पर ही प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने को कहा गया। शहर वासियों ने इसको भी दरकिनार कर दिया। 31 मार्च का दिन रविवार होगा लेकिन टैक्स विभाग की टीम का अवकाश नहीं होगा।
ख्य कर निर्धारण अधिकारी बोले-होगी कार्रवाई



मुख्य कर निर्धारण अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्र का कहना है कि करदाताओं को कई बार सूचना दी गई थी कि वो समय पर प्रॉपर्टी टैक्स जमा कर दें। 31 मार्च तक बकाया बिल जमा कराए वरना कार्रवाई तो होगी एक अप्रैल ब्याज भी लगेगा।

Hindi News / Bareilly / 31 तक भरें प्रॉपर्टी टैक्स नहीं तो होगी कार्रवाई, रविवार को भी खुलेगा ऑफिस, होगा टैक्स जमा

ट्रेंडिंग वीडियो