मंडलायुक्त से शिकायत के बाद आबकारी ने की चेकिंग
मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल को शराब की ओवररेटिंग की शिकायतें मिलने पर उन्होंने अधिकारियों की टीमें गठित कर मंडल के चार जिलों में जांच कराई। शाहजहांपुर में शराब तय कीमत पर बिकती पाई गई, जबकि पीलीभीत और बदायूं की कई दुकानों पर शराब अधिक दाम पर बिकती मिली।पीलीभीत और बदायूं की दुकानों में सबसे ज्यादा ओवर रेटिंग
जांच के दौरान पीलीभीत की तीन और बदायूं की सात दुकानों को ओवररेटिंग के लिए नोटिस दिया गया था। पीलीभीत में बीसलपुर, पूरनपुर और मुडलिया गैसू की दुकानों पर तय कीमत से अधिक दाम वसूलने की पुष्टि हुई। बदायूं में सहसवान, शहबाजपुर, बिल्सी और उधैती पट्टी शर्की की दुकानों पर भी यही स्थिति पाई गई।इन दुकानों के संचालकों ने चेतावनी के बावजूद ओवररेटिंग बंद नहीं की, जिसके बाद उनसे कुल 9.85 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।