scriptसफाई के बहाने लाखों की ज्वेलरी लेकर ठग फरार , बाइक सवार युवकों ने दिया वारदात को अंजाम | Patrika News
बरेली

सफाई के बहाने लाखों की ज्वेलरी लेकर ठग फरार , बाइक सवार युवकों ने दिया वारदात को अंजाम

दीपावली के समय सावधानी बरतें और अपनी ज्वेलरी केवल भरोसेमंद ज्वेलर्स से ही साफ कराएं, नहीं तो ठगी का शिकार हो सकते हैं।

बरेलीOct 26, 2024 / 12:04 pm

Avanish Pandey

बरेली। दीपावली के समय सावधानी बरतें और अपनी ज्वेलरी केवल भरोसेमंद ज्वेलर्स से ही साफ कराएं, नहीं तो ठगी का शिकार हो सकते हैं। कैंट क्षेत्र के क्यारा में बाइक सवार दो युवकों ने गहने साफ करने के बहाने महिला के लाखों रुपये के गहने लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

ज्वेलरी सफाई करने वाले गली-गली घूम रहे

क्यारा निवासी बंटू गौतम ने बताया कि शुक्रवार को जब वह काम पर थे, उनकी मां राजेश्वरी वृद्धाश्रम में काम करने गईं थीं और उनकी बहन खुशबू स्कूल में थी। घर पर उनकी पत्नी विनीता देवी और उनका छोटा भाई संगम थे। दोपहर लगभग 12 बजे, दो युवक बाइक पर आए और गहनों की सफाई का प्रस्ताव दिया। युवकों ने सफाई के बहाने घर में प्रवेश किया, और विनीता ने उन पर विश्वास करते हुए सोने के गहनों में पांच पेंडल का हार, टॉप्स, झुमकी, टीका, बेसर, नथ, अंगूठी और लॉकेट सफाई के लिए दे दिया।

घर से गर्म पानी लेने गई महिला, ज्वेलरी लेकर फरार हुए लुटेरे

युवकों ने विनीता से गर्म पानी लाने को कहा, और जैसे ही वह अंदर पानी लेने गईं, वे गहने लेकर फरार हो गए। दरअसल, युवकों ने पहले पड़ोस में रहने वाली उनकी जेठानी दीपकश्री के चांदी के गहने साफ किए थे, जिसमें पायल और खडुए शामिल थे, जिससे विनीता को उन पर विश्वास हो गया। दीपकश्री अपने गहने लेकर घर चली गई थीं, लेकिन विनीता ने घटना बताई तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बंटू गौतम ने कैंट पुलिस को तहरीर दी है, और पुलिस ने जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।

Hindi News / Bareilly / सफाई के बहाने लाखों की ज्वेलरी लेकर ठग फरार , बाइक सवार युवकों ने दिया वारदात को अंजाम

ट्रेंडिंग वीडियो